ग्रेनोवेस्ट की वीवीआईपी सोसाइटी में घरेलू सहायिका की सुसाइड या हत्या

ग्रेनोवेस्ट की वीवीआईपी सोसाइटी में घरेलू सहायिका की सुसाइड या हत्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईप्रोफाइल सोसायटी वीवीआइपी होम्स में आज सुबह तड़के उसे समय अफरातफरी मच गई जब एक फ्लैट में काम करने वाली घरेलू सहायिका नीचे मृत पाई गई घरेलू सहायिका के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू करना स्टार्ट कर दिया उसके बाद कुछ लोगों ने सड़क पर जाकर खूब नारेबाजी की और रोड को जाम कर दिया

आपको बता दे गौर सिटी 2 स्थित वीवीआईपी होम्स सोसायटी में एक महिला मेड ने कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर परिजनों और महिलाओं की भारी भीड़ हुई एकत्र, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, रोड जाम किया। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का।

फ्लैटों में मेड का काम करने वाली महिला ने वीवीआईपी होम्स सोसायटी के आठवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। महिला जिस फ्लैट में काम करती थी उसी फ्लैट के बालकनी से कूद गयी। मौके पर महिला के परिजनों और सोसाइटी के अन्य मेड की भीड़ हुई एकत्र। महिला के कपड़े फटे मिले। पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़की के साथ कुछ गलत हुआ उसके बाद इसको छत से फेंक दिया गया। एकत्र हुई भीड़ ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

Crime