10 साल में वेदांतम बिल्डर ने नहीं दिया फ्लैट कोर्ट केस, बैंक लोन के बावजूद फ्लैट दूसरे को बेचा हुई एफआईआर

10 साल में वेदांतम बिल्डर ने नहीं दिया फ्लैट कोर्ट केस, बैंक लोन के बावजूद फ्लैट दूसरे को बेचा हुई एफआईआर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी में वेदांतम रेडीकौन प्रोजेक्ट में 10 साल से इंतजार कर रहे फ्लैट बॉयर्स को बिल्डर द्वारा फ्लैट तो दिया नहीं गया बल्कि उसे फ्लैट को बेच दिया गया जबकि उसे फ्लैट पर कैसे चल रहा था और बैंक लोन था

कोर्ट के आदेश पर बिसरख पुलिस ने की कार्रवाई राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के निर्देश का पालन नहीं करने पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रेडीकौन इंफ्रास्ट्रक्चर के दो निदेशक बैंक मैनेजर समेत 10 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है सेक्टर बीटा दो निवासी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने 17 जनवरी 2013 को रेडीकौन इंफ्रास्ट्रक्चर वेदांतम सोसाइटी में फ्लैट 44.68 लाख का बुक कराया था समझौते के मुताबिक 36 महीने में कब्जा देने का वादा किया गया था आरोप है कि बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ओसी सर्टिफिकेट भी नहीं लिया व 2015 में परियोजना का निर्माण रोक दिया था खरीददार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता निवाद निस्तारण विवाद आयोग का दरवाजा खटखटाया था साल अक्टूबर 2022 को आयोग ने बिल्डर को दो महीने में खरीदार 9 फीसदी ब्याज समेत सारा रुपया लौटने का आदेश दिया लेकिन बिल्डर ने आयोग का निर्देश नहीं माना 28 अगस्त 2023 को अरविंद अपने फ्लैट पर गए तो देखा कि वहां कोई अन्य व्यक्ति गृह प्रवेश कर रहा है अरविंद ने स्ट की जानकारी देते हुए गृह प्रवेश करने वाले से पूछताछ की लेकिन तभी उन्होंने बिल्डर के बाउंसर को बुला लिया गया

पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपियों ने धमकी दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसके चलते पीड़ित ने न्यायालय में याचिका दी जिसमें लोन देने वाले बैंक प्रबंधक पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि रेडिकोन इंफ्रास्ट्रक्चर के चार निदेशक आलोक कुमार निदेशक अमित कुमार अर्पित गौतम ऑफिस इंचार्ज रंजना चौधरी अभि दिनेश शर्मा बिजनेस शेयर होल्डर राजीव वर्मा शेयर होल्डर अजीत सिंह राशि मेरे मैनेजर hdfc मानस कुमार पाठक और नूपुर कुसूर पर किशोर पर केस दर्ज किया गया है

May be an image of 7 people, skyscraper and text

Real Estate