पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की थपथपाई पीठ अपने एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी शुभकामनाएं कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण के लिए पूर्णतः संकल्पित*
लखनऊ, 7 जून।* शुक्रवार को नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। भाजपा संसदीय दल और एनडीए के संसदीय दल ने पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता चुना लिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिवारीजनों की सेवा के लिए पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय।
पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम योगी की पीठ
सेंट्रल हॉल में इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी उपस्थित थे। जब पीएम मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया तो सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान जैसे ही सीएम योगी ने पीएम मोदी को बुके भेंट किया, पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपा दी। लोकसभा नतीजों के बाद यह पहला अवसर था, जब सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात हो रही थी। ऐसे में पीएम मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना उनकी हौसलाअफजाई करना था, जो यह स्पष्ट संदेश है कि उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर पीएम मोदी बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उन्हें सीएम योगी के नेतृत्व और उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/448064620_871186111694124_839551266194972695_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=fECK61yd_-MQ7kNvgH0SZT8&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&oh=00_AYB-1Az3WonRiRR-jJZWKPyfYzkujQlDFVCQ0Xmb56tFZg&oe=666A4430)
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/447273459_871186238360778_7831737745570580906_n.jpg?stp=dst-jpg_p526x395&_nc_cat=107&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=XwCBtYBD-Q0Q7kNvgFVbrO9&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&oh=00_AYAQrr5MUGwn7I9CGj_EW92HpgxagNtv2Pzytz1BuI8wpA&oe=666A267A)
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/448091630_871186168360785_8313633688465806228_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=BYI2w-6fkiIQ7kNvgF84Nk1&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&oh=00_AYDidCiXMW96dia6mRQ3DKheUwsUT-o5h8a4JFd6WlgT7g&oe=666A3AAA)