फ्यूजन बिल्डर के यूफोरिया प्रोजेक्ट के खरीददारो ने ने किया प्रदर्शन ।

फ्यूजन बिल्डर के यूफोरिया प्रोजेक्ट के खरीददारो ने ने किया प्रदर्शन ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्यूजन ग्रुप के १ मूर्ति ग्रेटर नॉएडा वेस्ट स्थित ufairia प्रोजेक्ट अभी इनकंप्लीट है फिर भी बिल्डर द्वारा ऑफर ऑफ पजेशन भेजा जा रहा है। जिसका बायर्स द्वारा विरोध जताया गया!

बायर्स का कहना है की बिल्डर द्वारा अनाप-शनाप चार्ज लगाए जा रहे है जबकि बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट में इस तरीके के कोई भी चार्जेस का उल्लेख नहीं है। बिल्डर की मनमानी को देखकर ऐसा लग रहा है की इसमें कही न कही बिल्डर की पावर और अथॉरिटी के अफसरों की मिलीभगत है।

प्रोजेक्ट अभी भी इनकंप्लीट है, बायर्स द्वारा साइट्स पे देखा गया बहुत सारे काम अभी बकाया है जो की पुरे होने में कम से कम ६ महीने लग जायेंगे। जबकि बिल्डर ने १ अगस्त से पहले पेमेंट न करने और हैंडओवर नही लेने पर Rs.१० Sqr Ft पेनल्टी लगा रहा है।

बिल्डर मनमानी कर रहा है और अधूरे प्रोजेक्ट में भी पूरा डिमांड कर रहा है जिससे की सभी बायर्स सहमत नही है। बायर्स का कहना है की बिल्डर पहले प्रोजेक्ट कम्पलीट करे तभी हैंडओवर करो आधे अधूरे में हमारे हैण्डओवर कैसे कर सकते हैं।

वही बिल्डर द्वारा बिजली सप्लाई के छोटे स्पेस के लिए 5 KV जबरन थोप रहा है, जो की बिलकुल ही बायर्स को मंजूर नही। बायर्स का कहना है उसके लिए 3 KV छोटे स्पेस के लिए उचित हैं।

बायर्स एग्रीमेंट्स में २ साल का एडवांस मेन्टेन्स चार्ज का उल्लेख नहीं है। फिर भी बिल्डर उसके लिए डिमांड कर रहा है। सभी दुकान एवम ऑफिस के साइज को भी बढ़ा दिया गया है।

बिल्डर से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है की कंपनी की यही पालिसी है।

Real Estate