दबंगों ने SHO CO के सामने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा गया

दबंगों ने SHO CO के सामने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा गया

यूपी के अलीगढ़ में सरेआम एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई की गई. ये घटना बीच सड़क पर हुई. जहां इंस्पेक्टर की पिटाई की गई वहां एसएचओ और डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी तक मौजूद थे. लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका. बेखौफ होकर दबंग युवक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई करते रहे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर बाकायदा सरकारी पुलिस की गाड़ी में सवार थे. पुलिस लाइट जल रही थी. लेकिन भीड़ में युवकों ने सरकारी गाड़ी से खींचकर पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर को बाहर निकाला और खूब पिटाई की. इंस्पेक्टर के कपड़े तक फाड़ दिए गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खाकी वर्दी पर हमले की ये घटना अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना एरिया की है. 25 अक्टूबर की रात में ये घटना हुई. चोटिल ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार हैं. असल में इन्हें कुछ संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग करने की सूचना मिली थी. एक बुलेट गाड़ी के साइलेंसर को मोडिफाई कराया गया था. जिससे तेज आवाज निकल रही थी. इसलिए उसकी चेकिंग करने इंस्पेक्टर आए थे. उसी दौरान युवक बदतमीजी करने लगे और फिर हमला बोल दिया.

पीड़ित इंस्पेक्टर कमलेश ने दावा किया कि उन्हें एसएचओ और सीओ की मौजूदगी में पीटा गया. कपड़े तक फाड़े गए. लेकिन उन दबंगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना का जिक्र करते हुए खुद इंस्पेक्टर काफी भावुक हो गए. पीड़ित इंस्पेक्टर ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि अलीगढ़ पुलिस के सामने मेरी इस कदर पिटाई हो जाएगी. कई लोगों ने इंस्पेक्टर के नशे में होने का दावा किया था इस पर पीड़ित ने सिरे से नकार दिया और कहा कि जानबूझ कर आरोपी मुझे बदनाम कर रहे हैं ताकी केस कमजोर हो जाए.

May be an image of 3 people

Crime