ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़े चोरों के हौसले गौरसिटी सेंटर मे ऑफिस में घुसकर उड़ाया लैपटॉप ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़े चोरों के हौसले गौरसिटी सेंटर मे ऑफिस में घुसकर उड़ाया लैपटॉप ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे पहले बिल्डिंग सबसे पहली मार्केट में चोरी की घटना सामने आई है यह मार्केट गौर सिटी सेंटर के नाम से है जिसमें लगभग 1800 दुकान ऑफिस बने हुए हैं

आज फर्स्ट फ्लोर की 115 के ऑफिस मालिक विनय शर्मा ने बताया कि मैं ऑफिस में था बाथरूम के लिए ऑफिस से निकाल कर 5 मिनट के लिए गया था जब ऑफिस वापस आया तो टेबल पर लैपटॉप नहीं था हमने बहुत इधर-उधर देखा फिर वहां लगे सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरा मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर देखा तो उसमें पाया कि एक व्यक्ति मेरा लैपटॉप लेकर चला गया है

विनय शर्मा ने कहा कि हमने मेंटेनेंस ऑफिस वालों से कहा कि इसकी हमें रिकॉर्डिंग दे दो तो उन्होंने रिकॉर्डिंग देने से मना कर दिया 112 पर कॉल की थी लेकिन अभी तक कोई आया नहीं है पुलिस में शिकायत करने के लिए थाने जाएंगे ।

May be an illustration

Crime