सोसाइटियों में लिफ्ट गिरना, खराब होना, उसमे निवासियों का फस जाना, घायल हो जाना आम बात हो गयी है आज पहले भी कई सोसाइटी में लिफ्ट गिर चुकी है लेकिन न बिल्डर जागे न सरकार, जबकि हमने एक साल पहले ही मुख्यमंत्री योगी जी को मीटिंग में यह बात रखी थी और ज्ञापन भी दिया था कि ऊ०प्र० में लिफ्ट कानून बनाना बहुत आवश्यक है क्योंकि हादसा होने पर बिल्डर लिफ्ट कम्पनी पर बात डाल पल्ला झाड़ लेता है और लिफ्ट कम्पनी बिल्डर पर ऐसे में जबाब देही किसकी लाखो फ्लेट ऑनर्स की जिंदगी से आखिर खिलवाड़ कब तक सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए ।
अन्नू खान