एक मूर्ति चौराहे बने अंडरपास नेफोमा ने जीएम प्रोजेक्ट को दिया ज्ञापन ।

एक मूर्ति चौराहे बने अंडरपास नेफोमा ने जीएम प्रोजेक्ट को दिया ज्ञापन ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट टैक्जोन 4 एक मूर्ति चौराहे पर अंडर पास बनबाने हेतु नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में नेफोमा प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट के० आर० वर्मा से मीटिंग कर वहाँ किलोमीटर के हिसाब से लगने वाले रोजाना जाम से अवगत कराया ।

नेफोमा ने पत्र में लिखा है ग्रेटर नोएडा वेस्ट टैक्जोन 4 एक मूर्ति चौराहे पर आए दिन भारी भरकम जाम लगता है जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले व नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वह इसके अलावा कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है अतः आपसे विनम्र निवेदन है की एक मूर्ति चौक पर अंडरपास बनवाने की कृपा करें जिससे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी बढ़ते ट्रैफिक से सुरक्षित रह पाए ।

मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, सदस्य सुशील सैनी, पंकज सिह, मनमोहन राव ने हिस्सा लिया ।

May be an image of 4 people and people standing

Real Estate