मार्केट में आया टाटा कंपनी का नकली नमक और चाय, कैसे करें पहचान ??

मार्केट में आया टाटा कंपनी का नकली नमक और चाय, कैसे करें पहचान ??

मार्केट में आया टाटा कंपनी का नकली नमक और चाय, आरोपियों के पकड़े जाने से पता चला कैसे करें पहचान

दादरी रेलवे रोड से टाटा कंपनी की पैकिंग में नकली नमक और चाय की काफी बड़ी सप्लाई पकड़ी गई है। आरोपी इसे गाड़ी में भरकर मार्केट में सप्लाई के लिए ले जाने वाले थे। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक आरोपी तरूण जैन को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पुलिस और नामी कंपनी की विजिलेंस टीम ने नकली नमक और चाय को नामी कंपनी के रेपर में भरकर बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। आरोपी को रेलवे रोड दादरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से टाटा कंपनी का नकली नमक और चाय पत्ती भी बरामद की है।

कोतवाली दादरी पुलिस, टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी की पैकिंग में बेचने वाले एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी की शिनाख्त दादरी के तरूण जैन उर्फ तन्नु के रूप में हुई है। आरोपी मकान में नकली नमक व चाय को लाकर रखते थे। इसके बाद पैकिंग करके मार्केट मेें बेचने का धंधा करीब 6 महीने से कर रहे थे। इससे पहले यह गैंग हरियाणा के फरीदाबाद में नकली कारोबार का धंधा करते थे। वहां से ये आरोपी जेल जा चुके है। इनके कब्जे से करीब 10 से 15 लाख रूपये का माल समेत गाड़ी बरामद की।

काफी सामान किया बरामद पुलिस और टाटा कंपनी के विजिलेंस टीम के मैनेजर अनिल देशवाल ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि सूचना के आधार पर दादरी रेलवे रोड से टाटा कंपनी की पैकिंग में नकली नमक और चाय से भरी गाड़ी को मार्केट में सप्लाई के लिए लेकर जा रहे थे। थाना दादरी पुलिस की टीम ने आरोप में बड़ी मस्जिद वाली गली दादरी निवासी तरूण जैन को अरेस्ट किया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। पूछताछ में बादलपुर एरिया डीसेंट स्कूल नाले के पास मकान से भारी मात्रा में नकली नमक, चाय, नामी कंपनी के रेपर, मशीन वजन करने वाली मशीन बरामद की।

May be an image of 5 people, car and text

Crime