तांडव विवाद: तांडव के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी यूपी पुलिस; बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी ट्रांजिट प्री-अरेस्ट बेल, अमेजन ने सीरीज से हटाया सीन

तांडव विवाद: तांडव के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी यूपी पुलिस; बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी ट्रांजिट प्री-अरेस्ट बेल, अमेजन ने सीरीज से हटाया सीन

मुंबई, नोएडा, लखनऊ, रांची में हुई FIR और चौतरफा विरोध के बाद अमेजन ने वेबसीरीज से विवादित सीन हटा लिया है। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने वेबसीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी और अमेजन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को अग्रिम जमानत दे दी है।

कोर्ट के इस फैसले के बाद तांडव विवाद में आरोपी बनाए गए सभी लोगों को अगले तीन हफ्तों तक का समय मिल गया है। इसके बाद यूपी पुलिस उन्हें तुरंत गिरफ्तार नहीं कर सकेगी।

पूछताछ के लिए आज ही पहुंची है यूपी पुलिस
लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक सभी आरोपियों को तीन हफ्तों की अग्रिम जमानत मिली है। जो जस्टिस पीडी नायक ने यह फैसला एफआईआर रजिस्टर होने के एक दिन बाद दिया। इसके पहले बुधवार को यूपी पुलिस, मुंबई पहुंची जो सभी से तांडव के विवादित सीन को लेकर पूछताछ कर रही है।

राम कदम के विरोध के बाद मुंबई पुलिस का एक्शन
इसके पहले भाजपा विधायक राम कदम की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर सैफ अली खान, निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन इंडिया की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर IPC की धारा 153 (A), 295 (A) और 505 (2) लगाई गई हैं। तांडव के खिलाफ मुंबई में पहला केस है।

सूचना-प्रसारण मंत्रालय से दो बार चर्चा फिर फैसला

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार अमेजन ने 19 जनवरी को ही यह सीन हटा दिया था। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक दिन पहले अपनी पोस्ट में लिखा था- हम देशवासियों की भावनाओं का बहुत सम्मान करते हैं। किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की धार्मिक भावनाओं, आस्थाओं, संस्था, राजनैतिक दल या किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। तांडव की पूरी यूनिट ने वेब सीरीज को लेकर हुए विरोध पर ध्यान देने के बाद इसमें बदलाव करने का फैसला किया है। शो की टीम ने इस मामले में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय की आभारी है। अगर सीरीज से किसी व्यक्ति की भावनाओं को गैर-इरादतन चोट पहुंची है तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं।

Crime