सुपरटेक सोसायटी में बाहरी गुंडों का आतंक, निवासियों की सिक्योरिटी से खिलवाड़

सुपरटेक सोसायटी में बाहरी गुंडों का आतंक, निवासियों की सिक्योरिटी से खिलवाड़

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 से सामने आ रही है। जहां 5-6 बाहरी लड़के सोसाइटी के गेट नंबर-2 से अंदर आकर गेट के सामने रैंप के पास बैठे लड़के को पीटकर चले जाते हैं।

वो तो शुक्र है कि लड़के के पिताजी ऐन मौके पर गाड़ी से आ जाते हैं और जैसे ही देखते हैं कि कुछ गुंडे एक बच्चे को मार रहे हैं वो वहीं गाड़ी रोककर बच्चे को बचाने लगते हैं। उन्हें तो ये भी पता नहीं होता कि गुंडे उनके बच्चे को ही मार रहे थे। हालांकि कुछ ही मिनटों में गुंडे बच्चे की बुरी तरह पिटाई करके फरार हो जाते हैं। आरोपी कौन हैं। कैसे सोसाइटी के अंदर आ गये और इस घटना के पीछे का सच क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गेट नंबर-2 पर मौजूद गार्ड ने गुंडों को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? कोई भी बाहरी आदमी सुपरटेक इकोविलेज 1 के गेट नंबर 2 से अंदर कैसे घुस गया। गेट नंबर 2 पर मौजूद छोटे एंट्री गेट पर कोई भी गार्ड क्यों नहीं रहता। किसी भी बाहरी आदमी की एंट्री-एग्जिट की जांच सभी गेटों पर क्यों नहीं की जाती? उनके डिटेल्स रेजिस्टर में क्यों नहीं लिखे जाते?

गेट नंबर-2 पर गाड़ी वालों से तो पूछताछ होती है लेकिन जो पैदल घुसते हैं उनसे पूछताछ करने वाला कोई नहीं होता? शोर-शराबे के बीच पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर जानकारी ले रही है। गार्ड रूम का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि यहां रहने वाले हजारों लोगों की सुरक्षा से ये खिलवाड़ नहीं तो क्या है।

इस घटना के बाद सोसाइटी निवासियों में ग्रेविटी मेंटेनेंस के साथ कार्य कर रही QSS सुरक्षा एजेंसी के प्रति काफी आक्रोश है और ऐसी लचर सुरक्षा व्यवस्था से पूरी सोसाइटी में दहशत का माहौल है। बहुत सारे निवासियों ने स्थानीय थाना बिसरख में जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी एवं अपराधी को पकड़ उसपर शख्त कारवाई करने का अनुरोध किया। साथ साथ सोशल मीडिया ट्वीटर के माध्यम से भी प्रशासन को इकोविलेज 1 कि सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

Crime