सुपरटेक इकोविलेज 1 सोसाइटी निवासियों ने धूमधाम से मनाया छठ महापर्व

सुपरटेक इकोविलेज 1 सोसाइटी निवासियों ने धूमधाम से मनाया छठ महापर्व

ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1 में, महादेव सेवा परिवार और सोसाइटी के निवासियों द्वारा सोसाइटी के इको मार्ट के सामने छठ पार्क में सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी भारी संख्या में छठ व्रती परिवार और श्रधालुओं ने उत्साह से आयोजन में हिस्सा लिया और छठ महापर्व को धूम धाम से मनाया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रेटर नोएडा के स्थानिय प्रशासन और खासकर थाना बिसरख के राइज पुलिस चौकी के प्रभारी उप. नि. ब्रजपाल सिंह और उनके स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। व्यवस्था में सोसाइटी के फैसिलिटी प्रबंधन के तरफ से घाट बनाने से लेकर साफ सफाई, बिजली, और सुरक्षा में पुरा सहयोग रहा। इकोविलेज 1 छठ महापर्व के आयोजन के प्रमुख शशि भूषण शाह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान के लिए प्रशासन, इकोविलेज 1 फैसिलिटी और सभी निवासियों का सादर अभिनंदन और आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के आयोजन में महादेव सेवा परिवार के सदस्य आनंद पाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय शर्मा, मुकेश ओझा, कमल कुलश्रेष्ट, अरविंद झा, जे बी सिंह, डी के जासवाल, विनीत कुमार राय, जी एस तिवारी, जी एस वर्मा, संजीव दुबे, आशीष झा के साथ साथ सोसाइटी के निवासी प्रमुख रहे। सभी के सहयोग और मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए महादेव सेवा परिवार ने सभी का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया

Delhi NCR