सांसद, विधायक ने किया सुपरटेक सोसाइटी के सामने फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन निवासियों ने जताया आभार

सांसद, विधायक ने किया सुपरटेक सोसाइटी के सामने फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन निवासियों ने जताया आभार

ग्रेटर नोएडा कि सोसाइटी इकोविलेज 1 के सामने आज 13 फरवरी 2025 को ताज एक्सप्रेस वे पर फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन, गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के CEO एन जी रवि कुमार के साथ अन्य अधिकारी, फुट ओवर बनाने वाली कंपनी के अधिकारी, आस पास कि सोसाइटी के गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में निवासी शामिल हुए।

इकोविलेज 1 के निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण रिकॉर्ड समय में हुआ है। इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर इकोविलेज 1 और आस पास के सोसाइटी निवासी बहुत समय से मांग कर रहे थे। इसके बनने से निवासियों को एक्स्प्रेस वे के दूसरी ओर सेंट जॉन्स और दूसरे स्कूल एवं मार्केट कंप्लेक्स जाने में नागरिकों को सुविधा होगी।

इस अवसर पर सांसद डाॅ. महेश शर्मा ने सोसाइटी में रह रहे निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं के लेकर सजग है एवं उनका निराकरण कर रही। निवासियों ने इस क्षेत्र के विधायक माननीय तेजपाल नागर और ऑथोरिटी के अधिकारियों को इस एरिया में गंगा वॉटर कि सप्लाई, टूटे रोड के रिकारपेर्टिंग, बचे नाले को ढकने, रोड किनारे कटिले तार से बरेकेडिंग कर हरित पार्क डेवलोप करने के साथ अन्य समस्याओं के लिए ज्ञापन सौपा, जिसे पूरा करवाने का आश्वासन माननीय विधायक ने दिया। उपस्थित नागरिकों ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों को रिकॉर्ड समय में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।

Real Estate