इकोविलेज 1 सोसाइटी में आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगा।

इकोविलेज 1 सोसाइटी में आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1 में रविवार को इकोविलेज 1 के निवासियों और अंतरास्ट्रिय वैश्य संगठन के सौजन्य से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगाया गया। कैंप सोसाइटी के क्लब 2 में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चला। अंतरास्ट्रिय वैश्य संगठन नोएडा के अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भारी संख्या में सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों ने कैंप का लाभ उठाया और अपना आयुष्मान कार्ड बनाया।

आयुष्मान कार्ड बनाने के कैंप के आयोजको में सोसाइटी निवासी डी के जायसवाल, सौम्या तिवारी एवं सोसाइटी स्थित “सुपरटेक इकोविलेज 1 सोशल वेल्फेयर एसोशिएशन (SESWA) के अध्यक्ष संजय शर्मा, एवं सचिव शशि भूषण शाह प्रमुख रहे।

Delhi NCR