नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लाखों निवेशकों फ्लैट बॉयर्स का पैसा डकारने तथा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले काफी समय से जेल में बंद सुपरटेक बिल्डर कंपनी के मालिक आरके अरोड़ा को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिल गई है आरके अरोड़ा के अधिवक्ता ने कोर्ट में उनकी तबीयत खराब रहने का हवाला देते हुए अर्जी दाखिल की थी जिस पर सुनवाई के बाद दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आरके अरोड़ा को जमानत दे दी है आपको बता दें कि आर के अरोड़ा पिछले काफी समय से जेल में बंद है पिछले महीने भी उनके वकील ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी लेकिन पिछले महीने आरके अरोड़ा की जमानत अर्जी खारिज कर दिया गया अब फिर से आरके अरोड़ा के वकील ने सुपरटेक कंपनी के मालिक की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत ज का दायर की थी दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आरके अरोड़ा को 30 दिन की अंतिम जमानत दी है
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में आरके अरोड़ा से तीन दिनों तक पूछताछ के बाद अंतत 28 जून 2023 को गिरफ्तार कर लिया था आरके अरोड़ा तथा सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा हरियाणा के विभिन्न थानों में हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के तथा उनका धन हड़पने के मामले दर्ज हैं ईडी ने भी जांच में यह सभी आरोप सही पाए यही नहीं सुपरटेक निवेशकों के अलावा फर्जी दस्तावेज दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों से लाखों करोड़ों का कर्ज लेकर उनको चूना लगा चुका है
आरके अरोड़ा सुपरटेक के सीएमडी के अलावा बिल्डर संगठन नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल नरेडको के अध्यक्ष भी हैं 11 अप्रैल को सुपरटेक और इसके निर्देशकों की 40.39 करोड रुपए के मूल की सामान्य संपत्ति को संलग्न किया था इसमें उत्तराखंड में 25 अचल संपत्तियों और उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित मेरठ माल शामिल था नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी सुपरटेक ने हजारों फ्लेट बॉयर्स के साथ धोखाधड़ी की है वर्षों से अपनी गाड़ी कमाई का गवा चुके निवेशक फ्लैट का कब्जा पाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं सेक्टर 93 ए में ट्विन टावर के अवैध निर्माण और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसको तोड़े जाने के बाद सुर्खियों में आए आरके अरोड़ा पर गाज गिरनी शुरू हो गई है उनकी गिरफ्तारी के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा में 18 प्रोजेक्ट में करीब 27000 निवेशकों के आशियाना पानी की राह में रोड आ रहा है
वहीं सुपरटेक प्रोजेक्ट के निवासियों और खरीददारों में आरके अरोड़ा की जमानत होने पर काफी रोष है उनका कहना है की जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी और अन्य डायरेक्टर को भी जेल जाना चाहिए उनके बाहर आ जाने से हमको सुविधा नहीं मिल जाएगी ना ही घर मिल जाएगा




