बिल्डर प्रोजेक्ट पर नहीं कर रहा काम, बायर्स का सुपरटेक ओफिस पर प्रदर्शन।

बिल्डर प्रोजेक्ट पर नहीं कर रहा काम, बायर्स का सुपरटेक ओफिस पर प्रदर्शन।

नोएड़ा – ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इकोविलेज टू के बायर्स ने सूपरटेक के सेक्टर 58 स्थित ओफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कोई भी कर्मचारी बात करने को तैयार नही है। हमने 2010 मे इकोविलेज टू मे टावर बी 12 मे घर बुक करवाया था लेकिन अभी भी टावर मे आधा काम बचा हुआ है। केवल तीन चार मजदूर लगे हुए है। काफी मशक्कत के बात एक कर्मचारी रोहित यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि काम बहुत धीरे चल रहा है और हम कोशिश करेंगे कि अगले छह महीने में आपको घर मिल सके। उनका साफ कहना है कि जिस टावर के लोग आपत्ति दर्ज करते है और धरना प्रदर्शन करते है हम उस टावर पर कार्य तेज कर देते है। सुपरटेक ने रोड फेसिंग टावर तैयार कर दिये जो बाद में लांच किये गये थे। बायर्स का कहना है कि जो टावर अदंर थे उनको स्टोरेज के काम लिया जा रहा है और बिल्डर का बायर्स को घर देने का कोई प्लान नहीं है। खरिददार कमलेश शर्मा का कहना है जो खरिददार आपत्ति दर्ज कराते हैं उन्हें बिल्डर घर बदलने का ओफर देता है ओर आज की रेट के मुताबिक पैसे की डींमाड करता है। बैक की किश्त और किराया दे देकर बायर्स का जीवन नरक बन चुका है और बिल्डर सुनने को भी तैयार नही हैं। ऐसे मे खरिददार आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होगें। प्रदशर्न में कमलेश शर्मा, सुशील कटियार, सुनील बालियान, आदिस जैन, स्वपनिल शर्मा, गोपाल बर्णवाल, मुकेश, संजय कुमार, तरुण भटनागर, आयुष जैन, प्रवीण चंदेला, अर्चना आदि बॉयर्स ने हिस्सा लिया

Featured Real Estate