सुपरटेक इको विलेज वन के निवासियों ने मल्टी पॉइंट कनेक्शन के लिए एनपीसीएल के दफ्तर पर किया प्रदर्शन

सुपरटेक इको विलेज वन के निवासियों ने मल्टी पॉइंट कनेक्शन के लिए एनपीसीएल के दफ्तर पर किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा बिजली से जुड़े मुद्दे और मल्टी पॉइंट कनेक्शन की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी के निवासियों ने शुक्रवार को नॉलेज पार्क 3 स्थित नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड एनपीसीएल के कार्यालय पर प्रदर्शन किया

निवासियों ने एनपीसीएल के अधिकारियों से समस्याओं के लिए मांग को लेकर लिखित ज्ञापन सोपा सोसायटी के निवासी संजय शर्मा और महेंद्र कुमार ने बताया कि परिसर में 8000 फ्लैट है इनमें करीब 6500 परिवार रह रहे हैं मल्टी पॉइंट कनेक्शन लगाने के लिए करीब 900 निवासियों ने फॉर्म भरकर दे दिया है 3 साल बीतने के बाद भी इस प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है

निवासियों का आरोप है कि बिजली बिल के साथ कॉमन एरिया का मेंटेनेंस चार्ज लिया जा रहा है जो कि गलत है बिल्डर 4300 किलोवाट का बिजली भर स्वीकृत कराकर करीब 6000 किलोवाट बिजली भार निवासियों से वसूल रहा है उन्होंने बताया कि बिल्डर ने किराए पर ट्रांसफार्मर ले रखा है डीजी सेट और उपकरणों की एनओसी भी नहीं ली है पिछले दिनों एनपीसीएल की टीम ने यहां मौके पर बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच कर उसमें कमी बताई है इसका खामियाजा निवासियों को भगत ना पड़ रहा है लोगों की समस्याओं को सुनते हुए एनपीसीएल की तरफ से सुबोध त्यागी आशीष रंजन और तरुण चौहान ने सारी चीजों को जल्दी व्यवस्थित तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया है

इस दौरान प्रदर्शन में सत्येंद्र राहुल यादव नीरज विशाल महाजन डीपी मिश्रा जोशी अनुराग अवस्थी सतीश चौधरी सुरेंद्र सिंह व बीडी भट्ट शामिल रहे

Real Estate