ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज 1 सोसाइटी के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे है पिछले सात महीने में सोसाइटी को गर्त में और घर खरीदारों को नर्क में धकेलने वाली रख रखाव टीम और उसका पोषण करने वाली IRP के खिलाफ आज क्लब 2 पर सुबह 10 बजे एक आम सभा के जरिए ग्रेविटी हटाओ सोसाइटी बचाओ के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अभियान की शुरुआत सोसायटी निवासियों ने की सोसाइटी निवासियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मेंटेनेंस टीम और आईआरपी का विरोध किया
आपको बता दे ग्रेविटी फैसिलिटी इकोविलेज 1 में 9 महीने से काम कर रही है। पहले से दुरुस्त बिलजी और पानी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर राज कर रही थी। इंफ्रास्ट्रक्चर को मेंटेन करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। केवल और केवल वैध /अबैध पैसा उगाही पर ध्यान दिया। अब जब एक एक करके बिजली और पानी का इंफ्रास्ट्रक्चर धवस्त होने लगा है तो ये भाग खड़े हुए हैं और कोई भी स्टाफ या वरिष्ठ अधिकारी निवासियों के समस्या सुनना तो दूर फोन नहीं उठा रहे।
निवासियों ने बताया ग्रेविटी ने प्रशासन कि भी सुनना बंद कर दिया है, उन्हें भी गलत और झूठे तथ्य पेश कर रहे। आज पानी कि समस्या को लेकर निवासी चार दिनों से परेशान हैं
