ग्रेनोवेस्ट चिपियाना चौकी में युवक ने किया सुसाइड परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप ।

ग्रेनोवेस्ट चिपियाना चौकी में युवक ने किया सुसाइड परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप ।

ग्रेटर नोएडा चिपियाना चौकी में युवक ने किया सुसाइड परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप चिपियाना चौकी पर परिवार वालों ने जमकर किया हंगामा थाना बिसरख की घटना मृतक के भाई ने लगाया पुलिस वालों पर गंभीर आरोप कहा छोड़ने के लिए मांगे थे 5 लाख एडवांस 50 हजार भी दिए बाकी पैसे सुबह देने की बात हुई सुबह जब गए तो भाई की लाश मिली

ग्रेटर नोएडा पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में डीसीपी नोएडा करेंगे जांच रेप के मामले में युवक को पूछताछ के लिए लेकर आए थे चौकी पर युवक ने किया था सुसाइड नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को किया निलंबित एसीपी sho से मांगा स्पष्टीकरण युवक की मौत के बाद पूरे नोएडा कमिश्नरेट में मचा हड़कंप

थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत चौकी चिपियाना पर घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही मजिस्ट्रेट द्वारा करायी जा रही है व फ़ील्ड यूनिट द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है तथा शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियों ग्राफी कराने हेतु अनुरोध किया गया है

Crime