कूडा, जल संरक्षण व पर्यावरण पर सेंचुरी आपर्टमेंट में हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कूडा, जल संरक्षण व पर्यावरण पर सेंचुरी आपर्टमेंट में हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आज सेंचुरी अपार्टमेंट, सैक्टर 100 नोएडा में श्री श्री संस्कार केंद्र (आर्ट आफ लिविंग) द्वारा डॉ कंचन भारद्वाज व डॉ अनीता यादव के सहयोग से बच्चों में सेहत, पर्यावरण एवं अच्छे संस्कारों के प्रति सजगता लाने के लिए ड्राइंग कम्पिटीशन एवं फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की दंत चिकित्सक द्वारा जांच की गई और दांतो की सफाई के बारे टिप्स दिए गए। बच्चों को जीवन में अच्छे संस्कारों को अपनाने के बारे बताया गया।

सेंचुरी अपार्टमेंट निवासी श्रीश्री संस्कार केंद्र के कोर्डिनेटर सुरेश वर्मा जी ने बताया, कि श्री श्री संस्कार केंद्र , 6 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए देश के 23 राज्यो व 8 अन्य देशों में कार्य कर रहे हैं, जिसमें बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही नोएडा सैक्टर 100 में भी केंद्र शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर सैनफोर्ड स्कूल के तत्वाधान में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पवन यादव अध्यक्ष,RWA व निवासी रजनीश तिवारी, मदन शर्मा, सुरेश वर्मा, विकास मिश्रा, राहुल यादव, रानी सिंह, नीलम पांडेय, अंजली, सरोज, रूबी सिंह, दिव्या सिंह, शुभांगम, श्रेयांस आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Entertainment