ग्रेटर नोएडा वेस्ट समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी की महिलाओं द्वारा तिकोना पार्क में दशहरा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाभारत एक्ट प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।इसमें भाग लेने वाली महिलाएं अनुष्का अग्रवाल,नूपुर श्रीवास्तव,रीतिका, गरिमा त्यागी, प्रियंका जायसवाल , कोमल व रश्मि झा ने महाभारत को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया।
और समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के बाल कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से नृसिंह एक्ट प्रस्तुत किया।जिसमें युवराज, जैमिन, अक्षत, अन्वी, वान्या,वैदिक व प्रिशा ने मंच पर नृसिंह एक्ट प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।इन दोनों एक्ट में कोरियोग्राफी रीतिका द्वारा की गई।
समाज सेविका अंकिता राजपूत ने महिलाओं के द्वारा किये गये महाभारत एक्ट व बाल कलाकारों द्वारा नृसिंह एक्ट प्रस्तुत किये जाने पर उनकी सराहना की और साथ में यह भी कहा कि समाज मेें ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने पर हमारी सनातन संस्कृति से अवगत कराना अत्यंत सराहनीय हैं।अंकिता राजपूत एक राष्ट्रीय स्तर की समाज सेविका हैं जो समाज मेें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी नि:स्वार्थ सेवा दे रही हैं।वह blood donation मेे donors उपलब्ध करवाकर मरीज तक अपनी सेवा पहुँचाती हैं व किडनी डायलिसिस के साथ-साथ गरीब असहाय बीमार मरीज का इलाज करवाने में भी सहयोग करती हैं।
जरुरतमंद गरीब लोगों को रोजगार,व उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी सहयोग करती हैं।वह महिलाओं के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के शोषण के लिए आवाज भी उठाती हैं और उनको सहयोग भी करती हैं।वह बीमार गौसेवा मेें भी अपनी सेवा देकर सहयोग करती हैं।
अंकिता राजपूत ने स्वयं जीवन उपरांत अपने नेत्रदान भी किये हैं उनका कहना हैं कि उनके नेत्र किसी गरीब बच्चे को दिये जाये जिससे वो इस खूबसूरत दुनिया को देख पाये और एक जीवन का अन्धकार दूर होकर प्रकाशमय बन पाये अंकिता ने और लोगो को भी आहवान किया
