समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी की महिलाओं ने दशहरा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में धुनुची नृत्य प्रस्तुत किया

समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी की महिलाओं ने दशहरा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में धुनुची नृत्य प्रस्तुत किया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी की महिलाओं ने नवरात्रि व दशहरा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में धुनुची नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।इसमें भाग लेने वाली महिलाएं तृप्ति गुप्ता,नैन्सी, निहारिका भल्ला व आँचल गुप्ता ने धुनुची नृत्य कर सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस नृत्य की कोरियोग्राफी इन महिलाओं ने स्वयं की जो अत्यंत सराहनीय हैं।

समाज सेविका अंकिता राजपूत ने महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने पर उनकी सराहना की और साथ में यह भी कहा कि समाज मेें ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने पर हमारी सनातन संस्कृति से अवगत कराना हम सभी के लिए एक गौरव का विषय हैं व हमारे समाज मेें महिलाएँ जब घर परिवार एवं खुद पर निर्भर होने के साथ साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समाज मेें सनातन संस्कृति को बढ़ावा देती हैं तो ऐसी महिलाएँ समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाती हैं।आज की महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे हैं उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीें।

Delhi NCR