समोसा खाने के शौकीन रहे सावधान नामचीन स्वीट सोप में समोसे में निकली मेढ़क की टांग ।

समोसा खाने के शौकीन रहे सावधान नामचीन स्वीट सोप में समोसे में निकली मेढ़क की टांग ।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभयखंड इलाके का है। यहां एक नामचीन स्वीट्स शॉप है। बुधवार शाम को न्यायखंड क्षेत्र का एक निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचा था। वह और उसके दोस्त कुछ समोसे पैक कराकर ले गए थे। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है।

स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने के बाद ग्राहक वापस दुकान पर आया। उसने बकायदा इस घटना की वीडियो बनाई थी। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए। ग्राहक ने इस घटना की वीडियो बनाई है और दुकान पर जमकर हंगामा किया है।

इस हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचित किया। जिसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकान से समोसे के सैंपल ले लिए।

विभाग के अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी और दुकानदार को नोटिस जारी किया जाएगा। अमन कुमार ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी दी। जिससे पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुकानदार रामकेश के खिलाफ 151 की कार्रवाई की। घटना ने शहर के स्थानीय निवासियों में एक अलग ही डर पैदा कर दिया है।

बता दें कि हाल के दिनों में खाने के सामान में कोई जानवर, कीड़ा या कोई भी दूषित पदार्थ निकल आने के कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है। किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले हमेशा उसकी पैकेजिंग की जांच करनी चाहिए। किसी भी तरह की छेड़छाड़ के शक, जैसे कि फटी हुई और खुली हुई सील, या पैकेज बहुत ही जर्जर और पुराना लग रहा हो, तो खाने के पैकेट और सामान दोनों को अच्छी तरह से जांचना चाहिए। इसके अलावा सामान निर्माता का लोगो, बैच नंबर और सबसे जरूरी मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट पर जरूर गौर करना चाहिए।

Health