आम्रपाली प्रिन्सले सोसाइटी से समीर चटर्जी अध्यक्ष, विकास सिंह उपाध्यक्ष चुने गए ।

आम्रपाली प्रिन्सले सोसाइटी से समीर चटर्जी अध्यक्ष, विकास सिंह उपाध्यक्ष चुने गए ।

नोएड़ा आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट, सेक्टर 76 नोएडा के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सोसाइटी के दो प्रतिष्टित समहू सामिल हुए। समूह ए से नामांकित सर्व श्री डॉक्टर संजय पांडे अध्यक्ष पद, अनूप गुप्ता जी उपाध्यक्ष, अनुभव उपाध्याय सचिव, अनूप भट्ट, सहायक सचिव व श्री हेमंत गुप्ता जी कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याक्षी थे
दूसरे समूह बी से सर्व प्रथम समीर चटर्जी अध्यक्ष, विकास सिंह उपाध्यक्ष, रंजन कुमार सचिव, मनीष राज, सहायक सचिव व श्री भूपेंद्र जी कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकित किये गए चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी श्री एस सी गर्ग की निगरानी में हुई। यह चुनाव प्रक्रिया सुबह 10 वजे से सुरु होकर साय 5 बजे तक हुए। मतदान 2 बजे तक चला। मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने में सभी प्रतिनिधियों, निवासियों, पैनल सदस्यों व सीनियर सिटीजन व विशेष रूप से रवि रंजन कुमार ने अपना योगदान दिया। इसके अतितिक्त श्री रवि रंजन कुमार जी ने समूह बी का मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चुनाव में समूह बी के श्री समीर चटर्जी का ग्रुप अंतिम चरणों मे शिर्फ़ 2 वोट से विजयी हुआ, चुनाव की प्रक्रिया शांति व खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुई। समूह ए ने समूह बी को बधाई दी और परस्पर सहयोग का भरोसा दिया। संजय के समहू ने अपना पूरा सहयोग चुने हुए पैनल देने की सहमति दी, इसके अतिरिक्त प्रत्येक टावर से टावर प्रतिनिधि भी नियुक्त हुए जो इस प्रकार से है श्री मनोज अग्रवाल, अब्दुल हक, इंदर पाल सिंह सिंधु, कैलाशपति त्रिपाठी, सुधीर कुमार, एस एन शर्मा, विशाल शर्मा, मालविका सिंह, सौरभ दिवाकर, चन्दर मोहन, संजीव दास, बरुन प्रसाद मिश्रा, सचिन पुंडीर, सत्यपाल सिंह रावत,
फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने सभी विजयी सदस्यों को बधाई दी व कहा सोसाइटी के विकास के लिए एक ईमानदार और तजुर्बेकार टीम की बहुत जरूररत थी क्योंकि आम्रपाली प्रिंसले सोसाइटी शहर की एक बड़ी सोसाइटी है, हमारा सहयोग हमेशा सोसाइटी निवासियों के साथ रहेगा ।

Real Estate