फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात उन के घर में घुस कर अज्ञात व्यक्ति ने चाक़ू से हमला कर दिया…पुलिस का कहना है के “एक अज्ञात शख्स सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसा. इसके बाद सैफ़ और इस शख़्स के बीच हाथापाई हुई. एक्टर इसमें घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया है कि एक शख्स ने सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसपैठ की और उनके घरेलू सहायक से पहले बहस की.
हालांकि, जब सैफ़ अली ख़ान ने इस में बीच-बचाव की कोशिश की तो घुसपैठिये ने उनपर हमला कर दिया. सैफ़ अली ख़ान और उनकी पत्नी करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर में एक चोर देर रात करीब ढाई बजे घुसा. इस दौरान सैफ़ अली ख़ान अपने परिवार के साथ घर में थे.
खबरों में बताया गया है कि चोर मौके से फरार हो गया और पुलिस हमलावर को तलाश कर रही है.
रिपोर्ट में सीनियर आईपीएस ऑफ़िसर के हवाले से इस वारदात के बारे में बताया गया है, “सैफ़ अली ख़ान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
वहीं, लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमणी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “सैफ़ पर उनके घर में अज्ञान शख़्स ने हमला किया. उन्हें करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल लाया गया.”
“उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. एक घाव रीढ़ के पास है. उनकी सर्जरी की जा रही है. ये चोट कितनी गहरी है, इस बारे में सर्जरी के बाद बताया जा सकेगा.”
डॉक्टर उत्तमणी ने ये भी कहा है कि एक चोट सैफ़ की गर्दन पर भी है. ये देखा जा रहा है कि चोट कितनी गहरी है. उन्होंने कहा कि सर्जरी सुबह साढ़े पाँच बजे शुरू हो गई थी.
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/473764232_1026369956175738_8248817157459374996_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600_tt6&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=h_7_B4EHXzIQ7kNvgHM6rDg&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&_nc_gid=AZ4WN8d5H7-PEIekypG1pPq&oh=00_AYDTI9qsAq0-dgJFD-qhoI3ulrrfDEyMsVhIuVM4LIF06w&oe=678FD4E6)
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/473842371_1026369982842402_5019466913657810122_n.jpg?_nc_cat=106&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=UOWICC19oXcQ7kNvgGo5n1B&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&_nc_gid=AZ4WN8d5H7-PEIekypG1pPq&oh=00_AYB2-GZ1Aj1Q3jCDFdz7ftn2iixX2yRhhiPBYlmP6iPe0g&oe=678FBA08)
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/474082817_1026370012842399_444461612157507860_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600_tt6&_nc_cat=107&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=OSug1qbvy5gQ7kNvgGXGs98&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&_nc_gid=AZ4WN8d5H7-PEIekypG1pPq&oh=00_AYC7z1OaRgtjX6ASpt2OcvTFeVHs6ZT6JjKizPL9_7xSRA&oe=678FC647)