ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो वेस्ट स्थित रायन इंटरनैशनल स्कूल में तीन महीने की एक साथ फीस जमा न करने पर 150 बच्चों को ऑनलाइन क्लास से किया बाहर, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन।
अभिभावक अनिता सहाय का कहना है उनके बच्चे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के रेयान स्कूल की क्लास 7 और 4th में पढ़ते है लेकिन फ़ीस ना जमा होने की वजह से बच्चों को क्लास अटेंड नहीं करने दी गयी।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि पिछले कई महीनों से जब से लॉकडाउन स्टार्ट हुआ है नेफोमा संगठन बार-बार यह मुद्दा सरकार के प्रतिनिधियों के साथ साझा कर रहे हैं की कोरोना कोविड-19 की वजह से जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों की नौकरियां चली गई हैं वहीं पर जिन लोगों की नौकरियां चल रही है उनको 50% वेतन कट होकर मिल रहा है सरकार को जल्द कोई न कोई निर्णय लेना पड़ेगा जिससे अभिभावकों पर बोझ ना पड़े।
Good