ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के टेकज़ोन 4 में स्थित ग्रीन आर्च के निवासियो ने मूलभूत सुविधाएं पूरा ना होने पर किया हंगामा, पिछले एक साल से निवासी ग्रीन आर्च में अपनी समस्याओं को लेकर आए दिन बिल्डर के पास जाते रहते है लेकिन बिल्डर सिर्फ़ आश्वाशन के अलावा कोई कार्य नहीं कर रहा है.. पिछले एक साल से अभी तक न तो फायर सेफ्टी का परीक्षण हुआ है ना ही उन्हें चालू किया गया है। असफल मेंटेंनेस, अधूरे प्राजेक्ट्स, लैंड सकेप, ग्रीन बेल्ट का रख रखाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे है जो कि बिल्डर द्वारा पूरे नही किए गए जिसके विरोध में निवासी प्रदर्शन कर रहे है
आज रेज़िडेंट्स ने ग्रीन आर्च का सेल्ज़ ऑफ़िस , मेंटेंनेस ,अकाउंट विभाग बंद करवा दिया, साथ ही साथ निर्माणाधीन टावर्ज़ के कार्य को चार पाँच घंटो तक बंद रहा। यहाँ के निवासियो की माँगे बिल्डर पिछले काफ़ी समय से अनदेखा कर रहा है , जिसके फल स्वरूप आज लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। अंततः काफ़ी शोर शराबें के बाद बिसरक थाना प्रभारी के कहने पर लिखित में अगले शनिवार को मीटिंग फ़िक्स करने का बिल्डर को निर्देश दिया गया।
नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय ने बताया मेंटेंनेस की टीम सुबह से ही काम बंद कर के बैठे थे और लोगों की समस्या तक नहीं सुन रहे थे जिसकी वजह से लोगों का ग़ुस्सा और फूट पड़ा । इस प्रोटेस्ट में नमित, राज, किसलय, ममता, विभा, रेनू के अलावा क़रीब 200 लोग मौजूद थे ।
Absolutely right