ऋषि विश्रवा की तपो स्थली एवं रावण जन्म भूमि बिसरख धाम में महापंडित राजा लंकेश की पूजा अर्चना की गई एवम सभी बिसरख धाम निवासियों ने रावण लंकेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की गई एवम हवन एवम भंडारे का आयोजन किया गया, एवं सामूहिक शस्त्र पूजन किया गया इस अवसर पर 2 मिनट के मौन रखा गया ,इस मौके पर बिसरख धाम में देश, विदेश से सैकड़ो भगतों का आगमन हुआ, रावण मन्दिर के प्रमुख आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने कहा रावण का पुतला जलाने से बुराई नही खत्म हो सकती ये तो संस्कारों से ही खत्म होगी, और किसी का दाह संस्कार जीवन मे एक ही बार होता है बार बार नही , मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता पंडित पीताम्बर शर्मा उपस्थित रहे, पिताम्बर जी कहा महापंडित रावण का सम्मान समस्त ब्राह्मण जाति का सम्मान है इसके लिए सब को एकजुट होना चाहिए, व वरिष्ठ अतिथि अजय प्रधान बिसरख ने कहा की बिसरख धाम शिव नगरी है इसकी पहचान विश्वस्तर पर है एवं एडवोकेट रामवीर शर्मा, बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे व एडवोकेट रामबीर दादरी ,एडवोकेट श्री ज्ञानचंद शर्मा ग्राम बिरोड़ी आचार्य अखिलेश शास्त्री , रामवीर शर्मा , गोपाल शर्मा , संदीप शर्मा, बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे,