उत्तर प्रदेश। एक बार फिर सामने आया दरिंदों का वहशीपन, अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दिए जा रहे है। पिछले 1 महीने से लगातार यूपी में रेप केस बढ़ते ही जा रहे है। बता दें कि ये मामला मथुरा के मांट इलाके से सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला डबल डेकर बस में लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। वहीं बस के कंडक्टर ने मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ रेप कर दिया।
बता दें कि इस घटना को यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस में अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला दिल्ली की निवासी थी और लखनऊ से दिल्ली वापिस आ रही थी। वहीं सफर के दौरान सुबह 5 बजे के आस-पास कंडक्टर ने महिला की इज्ज़त तार-तार कर दी। लेकिन, हैरानी वाली बात ये है कि जिस समय अपराध हुआ उस समय बस में 40 यात्री भी मौजूद थे। बस जब मांट टोल पर रुकी तो महिला ने कंडक्टर के साथ मार-पीट शुरु कर दी थी।
महीने भर में रेप के दूसरे मामले से थर्राया लखीमपुर खीरी, प्रियंका गांधी ने आनंदी बेन को किया ट्वीट
बताया जा रहा है कि बस में बैठे सभी यात्री इस घटना से अंजान थे।बताते चलें कि इसके बावजूद महिला की जिंदादिली काबिलेतारिफ रही। क्योंकि उसने स्वयं ही 112 डायल कर पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और अपनी शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि शिकायत दर्ज कराते समय महिला ने बस का नंबर AR 01 L 1052 पुलिस को बताया था। गौरतलब है कि इससे पूर्व लखीमपुर खीरी के धवलपुर गांव में 17 साल की दलित लड़की के साथ रेप कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी।