पीएम नरेंद्र मोदी RAPIDX ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम नरेंद्र मोदी RAPIDX ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाएंगे

ग़ाज़ियाबाद 17 किलोमीटर की दूरी 12 मिनट में होगी पूरी! देश की पहली रैपिड रेल का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज पीएम नरेंद्र मोदी RAPIDX ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का आज उद्घाटन हो रहा है। वहीं, 21 अक्टूबर से इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी आज रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे के बीच होगा। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 06:00 बजे आरंभ होगा और दोनों दिशाओं के स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी ।

रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) एक हाई-स्पीड, हाई-फ़्रीक्वेंसी परिवहन प्रणाली है, जो 160 किमी प्रति घंटा की परिचालन गति से एनसीआर के निवासियों को क्षेत्र में निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसका 82 किमी लंबा प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच निर्माणाधीन है।

May be an image of train, railroad and text that says 'MEERUT GHAZIABAD ncrtc'

Like

Comment

Share

Travel