पाल्म ओलंपिया सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न नरेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

पाल्म ओलंपिया सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न नरेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पाम ओलंपिया सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (पीओएओए) के चुनाव 15-10-2023 को पाम ओलंपिया सोसाइटी में संपन्न हुए। चुनाव में 22 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया जिसमें

1. नरेंद्र सिंह – अध्यक्ष , 2. बिश्वनाथ तिवारी – उपाध्यक्ष, 3. राहुल फुलकारी – सचिव

4. संदीप बहुखंडी – संयुक्त-सचिव, 5. विष्णु नारायण मिश्रा – कोषाध्यक्ष

कार्यकारी सदस्य – जयवीर सिंह, महेश त्यागी , रजनीकांत मिश्रा, विष्णु मिश्रा व्

पंकज कुमार गौतम को अधिक वोट मिलने के आधार पर चुनाव अधिकारी श्री रविन्द कुमार सिंह व् चुनाव समिति के सदस्य श्री सौरभ राजपूत ने देर रात को मत गणना सम्पन्न होने पर विजयी घोषित किया गया। साथ में निवासियों के शांतिपूर्ण व् सहयोग के साथ चुनाव को संपन्न करवाने पर आभार वक्त किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह ने चुनाव अधिकारी श्री रविन्द कुमार सिंह, चुनाव समिति के सदस्य श्री सौरभ राजपूत, श्रीमती अनीता जी, श्री कुलभूषण झा व् चुनाव सहयोगी श्री एन के जैन व् श्री यू सी राणा का कड़ी मेहनत के साथ, सभी निवासियों के बीच सौहार्द बनाए रखते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने पर बहुत आभार व्यक्त किया।

साथ ही सभी निवासियों का पाम ओलंपिया एओए चुनाव में एक उत्सव की तरह सहर्ष भाग लेने एवं जनादेश, आशीर्वाद और बहुमूल्य समर्थन के लिए निवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

और निवासियों से टीम को हर मोड़ पर समर्थन और मार्गदर्शन देने के लिए आग्रह करते हुए कहा हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हुए एक बेहतर सोसाइटी को बनाए रखेंगे।

May be an image of 8 people and people smiling

NGO