जनता की सेवा में सदैव तत्पर-पहल संस्था

जनता की सेवा में सदैव तत्पर-पहल संस्था

संस्था ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद परिवारों के लिए कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए ग्रेटर नोएडा में अभी तक सैकड़ों कंबलों का लगातार वितरण किया जा रहा है। आजकल मौसम के करवट लेते ही दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम बढ़ गया है। ऐसे में ठंड से राहत देने के लिए, आज गौतमबुद्धनगर में रोड़ के किनारे मजदूरी करने पर मजबूर कर्मचारी, सोसाइटी में साफ-सफाई करने वाले सफाई कर्मचारी और झूगियों में रहने को मजबूर जरूरतमंद परिवारों में पुनः सैकड़ों कंबल वितरण किया।

पहल संस्था के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि “सेवा परमो धर्म:” के सिद्धांत को जीवन में अपनाकर समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना संस्था का मूल कर्तव्य है। कड़ाके की सर्दी में यह छोटा सा प्रयास जरूरतमंद लोगों जीवन में गर्माहट और सुकून लाने की कोशिश है। कम्बल वितरण की मुहीम के दौरान, पहल टीम ने अन्य आर्थिक सपन्न लोगों से भी इस तरह की सहायता हेतु आगे आने के लिए आह्वान किया गया, जिससे झुगी-झोपड़ियों, मंदिर के पुजारियों, सड़क किनारे काम करने वाले मजदूरों और रेडी-पटरी पर गुजारा करने वाले जरूरतमंद परिवारों को लगातार मदद मिल सके ।

इस वर्ष कंबल वितरण अभियान में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, विवेक सिंह, प्रिया सिंह, सुनील भदौरिया, फयाज़ अहमद, अक्षय कुमार, संजीव भट्टल, अनिल कुमार और आशुतोष त्यागी सहित अन्य सदस्यों ने आर्थिक सहयोग किया।

NGO