राज्यसभा सांसद से मिलकर नोवरा ने उठाये नॉएडा के ज्वलंत मुद्दे

राज्यसभा सांसद से मिलकर नोवरा ने उठाये नॉएडा के ज्वलंत मुद्दे

राज्यसभा सांसद से मिलकर नोवरा ने उठाये नॉएडा के ज्वलंत मुद्दे, सांसद स्वाति मालीवाल को महिला सशक्तिकरण हेतु ‘नोवरा सम्मान’

आज नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद सुश्री स्वाति मालीवाल से मिला जहाँ शहर और देश के व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई , संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रंजन तोमर ने बताया की सांसद महोदया से बेहद सफल मुलाकात में नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा एवं देश के अन्य प्राधिकरण वाले क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों और निकायों को समाप्त करने की जो आदत सभी सरकारों को पड़ चुकी है वह उचित नहीं है , इंडस्ट्रियल टाउनशिप एक्ट लागू होने पर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को समाप्त करना संविधान के विरुद्ध है और सरकारें संविधान की कुछ धाराओं का गलत अनुवाद कर रही हैं जो देश के लिए सही नहीं है। प्राधिकरणों को अत्यधिक शक्ति दे देना और उनके द्वारा बंद कमरों में लिए गए नीतिगत फैसले लोकतान्त्रिक भावना के खिलाफ हैं।

राज्यसभा में उठ सकती हैं नॉएडा की समस्याएं सांसद महोदया ने कहा की वह नॉएडा सहित समस्य देश में बन रहे प्राधिकरणों में निकाय और ग्राम पंचायतों को समाप्त करने के मुद्दे को राज्यसभा में उठाने की कोशिश करेंगी ,इस बाबत उन्होंने संस्था से और दस्तावेज़ मांगे हैं।

नोवरा अध्यक्ष द्वारा हाथियों के लगातार होते शिकार और उनके लिए बाघों की तरह एक विशेष वेबसाइट न बनवा पाने हेतु एक मांग भी सांसद के सामने रखी , उन्होंने कहा की वह इस मुद्दे को भी राज्यसभा में उठाएंगी। किसानों की मांगो पर चर्चा नोवरा के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं महासचिव श्री पुनीत राणा द्वारा नॉएडा के किसानो की समस्याओं पर भी सांसद महोदया का ध्यान आकृष्ट किया।

‘नॉएडा से है आत्मिक सम्बन्ध , एमिटी स्कूल से पढ़ी हूँ ‘ – स्वाति मालीवाल गौरतलब है की सांसद स्वाति मालीवाल नॉएडा के एमिटी स्कूल से पढ़ी हुई हैं और यहाँ कई सालों तक उनका निवास रहा है , ऐसे में उनका इस शहर से आत्मिक सम्बन्ध रहा है नोवरा सम्मान से अलंकृत संस्था द्वारा उन्हें लगातार महिला सशक्तिकरण समेत अन्य सामाजिक मुद्दों को उठाने हेतु नोवरा सम्मान से अलंकृत किया।

Delhi NCR