नोएड़ा पुलिस पर ग़ाज़ियाबाद में हुआ हमला, रास्ते में वाहन निकालने को लेकर हुई थी कहासुनी

नोएड़ा पुलिस पर ग़ाज़ियाबाद में हुआ हमला, रास्ते में वाहन निकालने को लेकर हुई थी कहासुनी

नोएडा पुलिस पर रविवार शाम को गाजियाबाद में हमला हुआ है। पुलिस लूट-चोरी का मोबाइल ट्रेस करते हुए मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में पहुंची थी। यहां रोडरेज के विवाद के बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों से सरकारी पिस्टल छीन ली। हमले में चार पुलिस वाले चोटिल हुए हैं।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के DCP (ग्रामीण) विवेक यादव ने बताया, नोएडा के थाना सेक्टर-63 की पुलिस गांव मसौता में रविवार दोपहर आई थी। पुलिस टीम गांव के अंदर एंट्री कर रही थी, तभी रास्ते से वाहन निकालने को लेकर उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। ये विवाद बढ़ गया और लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मी सादा कपड़े पहने हुए थे, इसलिए लोग संभवतः उन्हें पहचान नहीं पाए। पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई है। चार पुलिसकर्मियों को हापुड़ रोड पर रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। नोएडा पुलिस ने पिस्टल लूटे जाने की सूचना भी दी है।

DCP विवेक यादव ने बताया, गाजियाबाद पुलिस के एसीपी और मसूरी थाने की पुलिस मौके पर है। नोएडा में सेक्टर-63 थाने के SHO को भी सूचना दी गई है। वो भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Crime