पुलिस का एसपी बनकर लोगों से करता था ठगी अब पुलिस ने बनाया अपना मेहमान ।

पुलिस का एसपी बनकर लोगों से करता था ठगी अब पुलिस ने बनाया अपना मेहमान ।

नोएडा आपके साथ भी कोई क्राइम हुआ है और आपने भी थाने चौकी में जाकर अपनी रिपोर्ट लिखवाई है तो संभल जाएं. वहां से दर्ज एफआईआर डाटा के आधार पर आपके पास कॉल आएगी और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर आपके मामले का निपटारा या फिर अपराधी को जल्द सजा दिलाने के नाम पर आपसे ठगी हो सकती है. ऐसे मामले में एक अपराधी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के अन्य साथियों को पुलिस तलाश रही है. गिरफ्तार आरोपी का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आरोपी को सजा के नाम पर रुपए की करते थे मांग आपको बता दें कि प्रदीप कुमार नोएडा के थाना सेक्टर 63 इलाके के चोटपुर कॉलोनी में परिवार संग रहते हैं. बीते सोमवार को कॉलोनी में ही प्रदीप का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया. जिसमें प्रदीप की पत्नी पर हमला किया और गंभीर चोट आई है. पीड़ित प्रदीप द्वारा इसकी रपट थाना सेक्टर 63 में लिखवाई गई. उसके बाद प्रदीप के पास एक कॉल आया. कॉल करने वाला व्यक्ति पहले प्रदीप को उसके द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत के बारे में बताता है. फिर खुद को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का अधिकारी बताता है. कथित पुलिस कर्मी फिर पूरा घटनाक्रम प्रदीप से पूछा और फिर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कहकर उसे 6 महीने तक बेल न का आश्वासन दिया है

Crime