नोएडा में लापरवाही से गाड़ी चलाना ,स्टंट करना और ग़लत दिशा में गाड़ी ले जाने वाले हो जाए सावधान ,
आज से यातायात महीना सुरक्षा शुरू हो चुका है विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ,ग़लत तरीक़े से गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं ,
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी ने किया शुभारंभ
यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में आज यातायात माह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 108 स्थित पुलिस कार्यालय से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, नोएडा एक अर्बन मेट्रोपॉलिटन सिटी है यहां की रफ्तार तेज है और ऑफिस से छूटने के बाद घर पहुंचने की जल्दी में लोग शॉर्टकट, लेना राउंड साइड ड्राइविंग करना और जहां पर कट नहीं है वहां पर भी कोई जुगाड़ बना लेना उनकी दिनचर्या का अंग बन चुका है। यह बात सबके और पढ़े लिखे समाज की है जो पॉश रिहायशी इलाकों में रहते हैं इस साल हमारा कंपेन इसको लेकर भी चलेगा।
चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले
![May be an image of 4 people and text](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/465251393_972438234902244_8738148753590667740_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540&_nc_cat=103&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=0gwIie9wwVcQ7kNvgFlA1ea&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&_nc_gid=AMICpY-urSB4Gqw17dP-x3G&oh=00_AYAIWqpM7viYDoZxI7aTc5B368fb8-s2LlEFjjLo5AAeKw&oe=6730DBB5)