नोएड़ा जिला ओलंपिक संघ द्वारा रामाज्ञा स्कूल में 250 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ।

नोएड़ा जिला ओलंपिक संघ द्वारा रामाज्ञा स्कूल में 250 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर ओलंपिक संघ सेक्टर 50 रामाज्ञा स्कूल में आज विभन्न छेत्रो मे सराहनीय खेल प्रदर्शन करने वाले 250 खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्ध नगर द्वारा सम्मानित किया यह क्रीड़ा सम्मान समारोह सेक्टर 50 रामाज्ञा स्कूल नोएडा मे आयोजित किया गया जहां खेलो के छेत्र मे सराहनीय कार्य करने वालों को जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर,मनीष कुमार वर्मा, रामाज्ञा स्कूल की प्रबंधक रजनी गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया की अधिवक्तता रिचा पांडे, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान संजय यादव उपक्रीड़ा आधिकारी अनीता नागर, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव प्रमोद कुमार, उपध्यक्ष मंजीत सिंह, जफर खान महासचिव

किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश उपसचिव जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्ध नगर, संयुक्त सचिव राजीव श्रीवास्तव आशीष कुमार शर्मा डायरेक्टर खेतान वर्ल्ड स्कूल चेयरमेन किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने कहा मै खिलाड़ी परिवार दोस्तों को इस खेल पुरस्कार समारोह को इतने बड़े स्तर पर सफल होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं ओलंपिक परिषद के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा करना चाहूंगा जिन्होंने इस दिन को सफल बनाने के लिए प्रयास किया है डॉक्टर प्रदीप कुमार एवं समस्त खेल संघ के पदाधिकारी अखिकारियों द्वारा प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिसमे *एथलेटिक,बॉक्सिंग,हॉकी,खोखो, वुशु, किकबॉक्सिंग,कराटे, ताइक्वांडो, लगोरी, पिक्लबाल, जिम्नास्टिक, मार्शल आर्ट, इन खेलो के खिलाड़ियों ने

प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित किया है खिलाड़ियों ने राज्य,राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व जनपद का नाम रोशन किया है साथ ही महासचिव प्रमोद कुमार के द्वारा जिला ओलंपिक संघ ने, *कुन बोकाटोर मार्शल आर्ट, कराटे,ताइक्वांडो,वूशु, कबड्डी, स्केटिंग* खेलों को जिला ओलंपिक की मान्यता भी प्रदान की ही है

Sport