नोएडा में एनटीपीसी पर ताला लगाने पर अड़े किसान, पुलिस से हुई नोकझोंक छावनी में तब्दील एनटीपीसी एरिया ।
जनपद गौतम बुध नगर मैं आए दिन धरना प्रदर्शन होते रहते हैं नोएडा प्रकरण और एनटीपीसी पर के कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं शुक्रवार को किसान के संगठन के ऐलान के बाद सेक्टर 24 स्थिति एनटीपीसी कार्यालय में तालाबंदी को लेकर हजारों किसान इकट्ठा हो गए एनटीपीसी में तालाबंदी करने से पहले किसानों को पुलिस ने रोक लिया एनटीपीसी के चारों तरफ जगह-जगह बेरिकेडिंग लगा दी गई
किसान एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई किसानों की भीड़ को देखते हुए यातायात डायवर्ट कर दिया गया है इस धरने का नेतृत्व भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा कर रहे हैं किसान नेता सुखवीर खलीफा ने कहा कि कोई व्यक्ति वेशेष का आंदोलन नहीं है हम सभी किसान भाइयों का आंदोलन है बल्कि जिस दिन आवाज देगे ऑथोरिटी पर किसानों का झुंड दिखाई देगा किसानों ने एकजुट होकर ठाना है ntpc मुख्यालय पर ताला बंदी लगाएंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी ntpc मैं ताला जड़ा रहेगा उन्होंने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी किसान अपनी मांगो को पूरा करे बिना यहां से नहीं उठेगे आवश्यकता पड़ी तो दिल्ली कार्यालय का भी घिराव किया जाएगा