कुत्तों के काटने की समस्याओं के मंथन के बीच सीनियर सिटीजन ने क्यों की डीएम से रिवाल्वर देने की माँग

कुत्तों के काटने की समस्याओं के मंथन के बीच सीनियर सिटीजन ने क्यों की डीएम से रिवाल्वर देने की माँग

कुत्तों के काटने की समस्याओं के मंथन के बीच एक सीनियर सिटीजन ने क्यों की डीएम से रिवाल्वर देने की माँग

दिल्ली एनसीआर में आए दिन आवारा कुत्तों के हमला करने की घटनाओं से परेशान नोएडा सेक्टर 120 की एक सोसाइटी में रहने वाले निवासी ने आत्म रक्षा के लिए जिला प्रशासन से रिवाल्वर के लाइसेंस की मांग की है जिलाधिकारी के पास ईमेल के जरिए आवेदन किया है उनका कहना है कि कुत्तों के हमले के दौरान उनको डंडे से नहीं भगा सकते ।

इधर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौरसिटी 2 में 14th एवेन्यु में कुत्तों की समस्या पर बैठक हुई इसमें लोगों ने अपनी परेशानियां बताई कुत्तों की समस्या पर भाजपा पूर्व सांसद और लोकसभा अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल ने सोसायटी निवासियों से बात की और अपने विचार साझा किए ।

इसी सभा में पहुंचे सेक्टर 120 आम्रपाली जोडीएक सोसाइटी के निवासी जोगिंदर सिंह ने आवारा कुत्तों के मुद्दे को खूब उठाया और सबको कानून के बारे में बताया, बाद में जब वे घर पहुंचे तो जिलाधिकारी नोएड़ा को कुत्तों से आत्मरक्षा कि लिए रिवाल्वर का लायसेंस देने के लिए कहा इसके लिए उन्होंने आवेदन भी कर दिया पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी ।

जोगिंदर सिंह ने बताया लोगों ने सोसाइटी में खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाले हुए हैं आवारा कुत्ते सोसाइटी में लोगों और बच्चों को बुरी तरह से नोच रहे हैं इसके बाद भी इनका हल नहीं निकला गया है आवारा कुत्ता अगर उन पर हमला करता है तो वह उन्हें डंडे से नहीं भगा सकते हैं इसलिए उनको रिवाल्वर के लाइसेंस की जरुरत है डॉग फीडर सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को खाना खिलाते हैं रोकने पर लोगों पर हमला करते हैं इसलिए उनको आत्मरक्षा के लिए रिवाल्वर की जरुरत लगती है

निवासियों का आरोप है कि इस सभा में जनप्रतिनिधि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर को इनविटेशन दिया गया था कि इस समस्या पर जनता की मदद के लिए आगे आए लेकिन दोनों जाने प्रतिनिधि सभा से गायब मिले इससे निवासियों में काफी रोज है

सभा में दिल्ली के पूर्व सांसद और लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल सुप्रीम कोर्ट के वकील एम के गौर और भाजपा बिसरख मंडल के अध्यक्ष मुकेश चौहान भी शामिल हुए

Delhi NCR