महानगर कांग्रेस कमेटी, नोएडा द्वारा सैक्टर 10 स्थित पार्टी कार्यालय पर विजय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। देश में विजय दिवस हर साल 16 दिसंबर को 1971 में पाकिस्तान को हराकर एक अलग देश बांग्लादेश स्थापित करने के उपलक्ष में मनाया जाता है।
आज विजय दिवस की 49वीं वर्षगांठ शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने समारोह में अपने संबोधन में बताया कि भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस के सामने पाकिस्तान की सेना टिक नहीं पायी थी ओर 13 दिनों में ही पाकिस्तान को पराजित कर अलग देश की स्थापना कर दी थी। प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि इंदिरा जी के साहसिक निर्णय के सामने उस समय अमरीका को भी झुकना पड़ा था क्योंकि अमेरिका उस समय पाकिस्तान के पक्ष में युद्ध लड़ने के लिए अपने जंगी जहाज़ों को भारत की समुद्री सीमाओँ में तैनात कर चुका था लेकिन उसको भी भारत के सैनिकों के सामने व इंदिरा गाँधी जी के साहसिक निर्णय के कारण अपने कदम वापस खींचने पड़े थे। उस समय पाकिस्तान के 90 हज़ार से ज्यादा सैनिकों ने आत्म समपर्ण कर अपनी पराजय को स्वीकार किया था।
इस अवसर पर महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मान किया तथा उन्हें शॉल भेंट कर भारत की सीमाओं की रक्षा करने के लिए कर्तयज्ञता प्रकट की गयी तथा युद्ध में शहीद हुए पूर्व सैनिकों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं पदाधिकारियों द्वारा तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों में शहर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, प्रवक्ता पवन शर्मा, युवा काँग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, पीसीसी सतेंद्र शर्मा, लियाक़त चौधरी, उपाध्यक्ष ललित अवाना, डॉ सीमा, जावेद खान, रिजवान चौधरी, जगपाल चौहान, उदयवीर यादव, दयाशंकर पांडेय सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।