पार्किंग से करोड़ों की कमाई कर रहा प्राधिकरण , ज़िम्मेदारी के नाम पर सिफर – आरटीआई शहर के समाजसेवी श्री रंजन तोमर की आरटीआई में दिया जवाब , तकरीबन 34 करोड़ के दिए ठेके
नॉएडा – देश के सबसे अमीर प्राधिकरणों में शामिल नॉएडा को पार्किंग के ठेकों से करोड़ों की आमदनी हो रही है , जो की अच्छी बात भी है , लेकिन सुविधाओं के नाम पर नॉएडा प्राधिकरण का परफॉरमेंस सिफर ही रहा है। शहर के समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर द्वारा लगाई गई एक आरटीआई से कई बड़े खुलासे हुए हैं , जिसमें प्राधिकरण ने 2024 से लेकर 2026 तक नॉएडा में दिए पार्किंग ठेकों की जानकारी मांगी थी जिसमें कुछ यह बातें सामने आयी हैं।
क्लस्टर 1 जिसमें सेक्टर 2 , 6 ,8 ,15 ,16 ,25 ,27 ,29 ,30 ,41 ,50 ,51 ,61 ,एवं 104 हैं जिसके अनुबंध की तिथि 29 /1 /2024 से लेकर 28 /01 /2026 तक है की अनुबंधित राशि 858 . 53 लाख रुपए अर्थात तकरीबन 8. 5 करोड़ रुपए है जबकि क्लस्टर 3 में सेक्टर 33 , 54 ,57 ,58 ,59 ,60 ,144 ,125 ,126 ,127 , 132 एवं 135 जिसकी अनुबंध तिथि 15 /03 /2024 से लेकर 14 /03 2026 है की अनुबंध धनराशि 2369 . 68 लाख रुपए अर्थात तकरीबन 23 करोड़ 69 लाख , वहीँ क्लस्टर 7 जिसमें सेक्टर 74 ,75 ,76 , 77 ,78 ,79 ,94 ,104 एवं 120 हैं की अनुबंध तिथि 17 /01 /2024 से लेकर 16 /01 /2026 है एवं इसकी अनुबंध राशि 287 . 79 लाख है अर्थात तकरीबन 2 करोड़ 87 लाख के करीब।
गौरतलब है के पिछले दिनों श्री रंजन तोमर द्वारा खुलासा किया गया था की प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेकों पर कई अनियमितताएं पायी जा रही हैं , न ही ठेकेदार प्रोफेशनल पार्किंग असिस्टेंट नौकरी पर रखते हैं , बस/ट्रक की पर्ची गाड़ियों को देकर ज़्यादा शुल्क वसूलते हैं एवं अलग से पैसे भी मांगे जाते हैं , नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ को चाहिए की वह ठेकदारों की इस मनमानी को रोकें और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें दंड दें ,आवश्यकता पड़ने पर अनुबंध भी समाप्त किया जाए तभी नागरिक अधिकारों की रक्षा हो सकेगी , वरना जिस शहर को चलाने वाली संस्था ही भ्रस्टाचार को बढ़ावा देगी उसका भगवान् ही मालिक है।


