मैं ABC थानें से हेड कांस्टेबल XYZ बोल रहा हूँ। आपके बेटे को हमने “रेप केस” में गिरफ्तार किया हैं। आपका बेटा अच्छे घर का लग रहा था इसलिए मैंने आपको कॉल किया हैं। हम उसे जेल भेज रहें हैं। इसलिए, अगर हो सके तो आप 5 मिनट में थाने आ जाओ या फिर SHO साहब से बात कर लो।
फिर SHO से बात करने के साथ ही आपसे बच्चे को केस से बाहर निकालने हेतु लाखों रुपये की माँग होगी। आप द्वारा आनाकानी करने या पैसे की व्यवस्था हेतु कुछ समय माँगने पर पुलिस अधिकारी धमकाते हुए कहेगा कि,
“जिस लड़की का रेप हुआ हैं वो मर चुकी हैं। अब आपका बेटा लम्बा जेल में जाएगा। अगर आप चाहें तो अपने बेटे से बात कर लें।” उसके बाद हुबहू आपके लड़के की रोते हुए आवाज आपके कानों में आएगा कि “अब्बू/ पापा मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। मुझे बचा लीजिये। अब कभी ऐसी गलती नहीं करूँगा। इसके बाद पैसे ट्रांसफ़र करने हेतु बारकोड/ अकाउंट नंबर भेज
जाएगा।
ध्यान रहें, यह एक फ्रॉड कॉल है।
न्यूज एक्सटेंशन आपसे अनुरोध करता हैं कि ऐसे कॉल से न ही डरें और न ही घबड़ाये। साथ ही, किसी को कोई पैसे भी ट्रांसफर न करें। सबसे पहले खुद को सम्भालते हुए अपने बच्चे को कॉल करे। अगर उसका फोन किसी कारण न लगे तो कुछ समय इंतज़ार करें। उसके मित्रों/ परिचितों को कॉल करे। साथ ही, किसी तरह की साइबर ठगी होने पर 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
(नोट: प्राप्त जानकारी के अनुसार कल इसी तरह की एक कॉल के कारण बच्चे की माँ घबड़ाहट में सीढ़ियों से गिर गई। जिस कारण उसकी दुःखद मौत हो गयी हैं।)