कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए ग्रेनोवेस्ट में पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर ने किया उदघाटन, नेफोमा ने दी बधाई

कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए ग्रेनोवेस्ट में पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर ने किया उदघाटन, नेफोमा ने दी बधाई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक पुलिस चौकी और न्यायालय एसीपी 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने चौकी और न्यायालय एसीपी 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा का उद्घाटन किया। इससे क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगेगी। यहा पर पुलिस उप निरीक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति भी की गई है।

बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 3 में पुलिस चौकी एस्टर व न्यायालय एसीपी 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर ने किया। इससे अपराधी घटनाओं पर लगाम लगेगी और पीड़ितों को तत्काल न्याय उपलब्ध होगा। आसपास के सभी नागरिकों व महिलाओं एवं बच्चों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी और पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे गौतमबुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और अधिक लोग शहर के नए सेक्टर में रहने आ रहे हैं। इसके साथ ही नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं। यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस का बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखें। नई पुलिस चौकी के साथ प्रभावी ढंग से अपराध को नियंत्रित करने में सक्षम होगी। इस मौके पर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, पुलिस उपयुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह और अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, एक्सक्यूटिव मेम्बर आशीष बंसल व अली अंसारी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सेक्टर 3 और सेक्टर 2 में पिछले कई महीनों से चोरियों की बारदातों में बढ़ोतरी हुई थी हम सभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों ने चौकी की माँग की थी जिसको आपने स्वीकार कर आज चौकी का उद्दघाटन किया इस क्षेत्र में चौकी खुलने से अपराध पर अंकुश लगेगा और निवासियों को फायदा होगा ।

All reactions:

22

Delhi NCR