नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स की समस्याओं को लेकर रेरा अध्यक्ष से की मुलाक़ात

नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स की समस्याओं को लेकर रेरा अध्यक्ष से की मुलाक़ात

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ़्लेट बॉयर्स की समस्याओं को लेकर नेफोमा प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार से मुलाकात की, साथ मे रेरा सदस्य बलविन्दर सिह, कंसलेशन फोरम जज आर०डी०पालीवाल मौजूद रहे जिन्होंने नेफोमा सदस्यों की समस्याओं को सुना और कार्यवाही का भरोशा दिलाया

फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने रेरा अध्यक्ष से कहा कि कई बिल्डर प्रोजेक्ट के फ़्लेट बॉयर्स की रिकवरी नोटिस रेरा ने दिए हुए है लेकिन बिल्डर बॉयर्स को पैसे नही देते, रेरा अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा है अब बिल्डर अगर रेरा का ऑर्डर नही मानेगे तो उनकी आरसी कट जाएगी जो कि बॉयर्स आरसी ऑर्डर लेकर डीएम, एसडीएम से मिल कर फॉलोअप ले सकते है, फ़्लेट बॉयर्स के साथ पूरा न्याय किया जाएगा, सबसे ज्यादा केस ग्रेटर नोएड़ा बेंच में निस्तारण किए गए है,
रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने आश्वासन दिया है की फ़्लेट बॉयर्स की समस्याओं को देखते हुए जिन प्रोजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन का कार्य बंद है उन पर इंस्पेक्शन करवाने का कार्य रेरा द्वारा किया जाएगा
एलिगेंट विले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर द्वारा आधी अधूरी सोसाइटी कंप्लीट करके आगे वह काम नहीं कर रहा है, उसका रेरा में केस भी चल रहा है जिसकी शिकायत रेरा अधिकारियों से की गई। उसमें कहा गया कि बिल्डर सही से अपना कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे जो फ्लैट बॉयर्स है जिन्होंने अपने 10 साल की जमा पूंजी लगाई हुई है, फ़्लेट बॉयर्स घर की ईएमआई, और रेंट दे रहे है उनको खासी परेशानी हो रही है।
शिवालिक होम्स 2 प्रोजेक्ट पर भी कार्य बिल्कुल बन्द है बिल्डर बॉयर्स से पैसे लेकर साइट पर बिल्कुल कार्य नही कर रहे है

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने रेरा अध्यक्ष से कहा कि पिछले 2 साल से अब तक रजिस्ट्री शुल्क में तीन चार बार बढ़ोतरी की गई है जिन फ़्लेट बॉयर्स ने 10 साल पहले फ़्लेट बुक किया था प्राधिकरण, बैंक, बिल्डर की गलतियों की वजह से फ़्लेट बॉयर्स को अब तक फ़्लेट नही मिला, अगर मिला तो बिल्डर ने प्राधिकरण के पैसे जमा नही किए जिसकी वजह से बॉयर्स की रजिस्ट्री नही हो सकती ऐसे में उस फ़्लेट फ़्लेट बॉयर्स की क्या गल्ती की वो बढ़े हुए सर्किल रेट पर रजिस्ट्री कराए, उसकी रजिस्ट्री पुराने सर्किल रेट पर ही होनी चाहिए, रेरा अध्यक्ष ने कहा है कि इस बात को प्रशासन तक पहुचाएंगे
मीटिंग में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, मनीष पांडेय, पीयूष कुमार, जी० सी० रिदौला आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

Real Estate