नेफेमा अध्यक्ष अन्नू खान ने, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से उनके निवास 10 जनपथ, नई दिल्ली पर बिल्डरों द्वारा हो रही ज़्यादती जिससे फ़्लेट खरीदार को नुकसान हो रहा है व उनके जीवन भर की कमाई हुई रकम भी फसी हुई है, लाखों फ़्लेट बायर्स फ़्लेट के इन्तजार में बिल्डर के ऑफिस, रेरा और कोर्ट के धक्के खा रहे है, इस सबन्ध में नेफोमा ने ज्ञापन दिया, श्रीमती गांधी ने आशवासन दिया,के फ़्लेट बायर्स के हितों के लिए ज़रूर बात उठाई जाएगी
ज्ञापन देने,वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेट के पूर्व महासचिव,श्री इनामुर नश्तर रहे,उन्होंने अवाम की हितों की बात कही,और अवाम के साथ हर पल खड़े रहने का वादा किया, आगे नश्तर ने बिल्डरों के लिए बोला ज़ुल्म,और ज़्यादती जनता से बर्दाश्त नही की जाएगी।।
नेफोमा ने अपने पत्र में कहा है दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले 10 वर्षों से अपने घर का सपना संजोए लाखो फ्लैट खरीददार अपने ही घर के लिए सड़क पर कोर्ट कचहरी में धक्के खा रहे हैं
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया आज कोरोना कोविड में फ्लैट खरीदारों की बहुत बड़ी दुर्दशा हो गई है क्योंकि ना आज फ्लैट मिला है, फ्लैट बायर्स को घर का रेंट और बैंक की एमआई भी देनी पड़ रही है जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है, नेफोमा फ्लैट बायर्स एसोसिएशन का पिछले 10 वर्ष में लगातार यह प्रयास रहा कि फ्लैट बायर्स को घर मिल जाए जिसके लिए सैकड़ों धरना प्रदर्शन किए जब तक घर नहीं मिलता है तब तक बैंक की एमआई बंद की कर दी जाए क्योंकि भोले वाले फ्लैट बायर्स को प्राधिकरण, बैंक और सरकार की गलत नीतियों द्वारा उनको ठगा गया है
नेफोमा ने सोनिया गाँधी से मांग की है कि वह अपने स्तर पर जो फ्लैट नोएडा ग्रेटर नोएडा में फंसे हुए हैं उनका कोई रास्ता निकलवाने की कोशिश की जाए जब तक फ्लैट नहीं मिल रहा है तब तक उनकी बैंक की एमआई को बंद किया जाए और बैंक का ब्याज माफ किया जाए
नेफोमा अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद-राज्यसभा,पूर्व आईपीएल चेयरमैन, बीसीसीआई पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से मिलकर, नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा में लाखों फ़्लेट बायर्स के दुख को साझा किया, राजीव शुक्ला ने आश्वासन दिया की वह अवाम के हितों की लड़ाई है,और सभी वरिष्ठ,कांग्रेसी एवम सामाजिक लोग भी इसको प्रमुखता से रख के एक पैनल के तहत बिल्डरों द्वारा हो रही ज़्यादती को सही करवाएंगे
इस मौके पर,नेफेमा अध्यक्ष अन्नू खान ने श्रीमती सोनिया गांधी व राजीव शुक्ला एवं समस्त कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया ।