ग्रेटर नोएड़ा फ़्लेट की संस्था नेफोमा के सदस्यों आज गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई से मीटिंग कर दस साल से फ्लैट का इंतजार कर रहे फ्लैट बायर्स को रजिस्ट्री शुल्क में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा, एडीएम मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय व एसडीएम रजनीकांत भी उपस्थित रहे
नेफोमा ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है कि जिस प्रकार कर्नाटक सरकार द्वारा रजिस्ट्री कर्ताओं को रजिस्ट्री शुल्क में तीन प्रतिशत की छूट देकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया गया है नेफोमा नोएड़ा एस्टेट फ्लैट ओनर्स मेन एसोसिएशन नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, यमुना एक्सप्रेस के उन लाखों फ्लैट खरीदारों की तरफ से आपसे गुजारिश करना चाहती है की कोरोना कोवेड़ 19 की वजह फ्लैट निवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और इसके अलावा लाखों फ्लैट खरीदारों ने 10 साल पहले बुकिंग की थी उनको फ्लैट की पोजीशन 3 साल बाद मिल जानी थी लेकिन किसी को 8 साल बाद मिली किसी को 5 साल बाद फ़्लेट की पजेशन मिली है और किसी को अब तक फ़्लेट की पजेशन मिली ही नही है नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया ऐसे फ्लैट बायर्स जिन्होंने कई वर्षों फ़्लेट का इंतजार किया है, घर का किराया और बैंक की किश्त में दोहरी मार फ़्लेट बायर्स ने झेली है ऐसे फ़्लेट बायर्स को रजिस्ट्री शुल्क में रियायत देकर सरकार द्वारा बहुत बड़ा परोपकार किया जाएगा,
जिलाधिकारी ने बताया ज्ञापन को साशन को भेज कर दरख्वास्त करेगे, ज्ञापन देने वालो नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महासचिव रश्मि पाण्डेय, सदस्य उमेश सिंह उपस्थिति रहे ।