नेफोमा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कई सोसाइटी में तिरंगा झंडा वितरण किए ।

नेफोमा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कई सोसाइटी में तिरंगा झंडा वितरण किए ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देश प्रेम भावना के लिए हर वर्ष की तरह नेफोमा ने आज प्रथम चरण में कई सोसाइटियों में तिरंगा झंडा वितरण का प्रोग्राम रखा जिसमें आज वेदांतम, वीवीआईपी होम्स मार्केट, गौर सिटी सोसाइटी के राधा कृष्णा पार्क में सीनियर सिटीजन को अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने का आह्वान किया सुबह सुबह भारत माता की जय से गूंजा गौर सिटी का राधा कृष्णा पार्क ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की इस बार 2000 तिरंगा झंडा वितरण करने का नेफोमा का लक्ष्य है आज लगभग 800 तिरंगा झंडा वितरण किए गए जिसमें सदस्यों को घर घर झंडा पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया है

आज के झड़ा वितरण प्रोग्राम में अन्नू खान, उमेश सिंह, रंजीत सिंह, किशन चंद्रा रस्तोगी, एल० के० अधिकारी, विष्णु विनोद, करुणाकर, मुकेश शर्मा, अविनाश सिंह, आशीष बंसल आदि निवासियों ने भाग लिया ।

NGO