ग्रेटर नोएडा वेस्ट पिछले 12 साल से फ्लैट बॉयर्स की लड़ाई लड़ रही फ्लैट बॉयर्स की संस्था नेफोमा ने आज मीटिंग कर अपनी संगठन का विस्तार किया जिसमें अब चार उपाध्यक्ष एक मुख्य सलाहकार रहेगा ।
नेफोमा नोएडा स्टेट फ्लैट ओनर्स मेंन एसोसिएशन पिछले 12 साल से फ्लैट खरीददारों की समस्याओं पर काम कर रही है आज भी बहुत बिल्डरों के प्रोजेक्ट में फ्लैट बॉयर्स को फ्लेट नही मिले है नेफोमा फ्लैट खरीदारों की आवाज हमेशा उठाती रही है आज नए तीन उपाध्यक्ष बनाए गए जिसमें हिमालय प्राइड सोसाइटी से देवेंद्र चौधरी, अमात्रा होम्ज़ से अनूप कुमार और गुलशन बलीना सोसायटी से अविनाश सिंह है देविका गोल्ड होम्ज़ सोसायटी मुख्य सलाहकार समाजसेवी दीपक दुबे को बनाया गया, मीटिंग में विभिन्न सोसाइटियों से आए फ्लैट निवासियों ने बताया कि सबसे मुख्य मुद्दा इस समय रजिस्ट्री का है हम लोग बिना मालिकाना हक के फ्लैट में रह रहे हैं
मुख्य सलाहकार बने दीपक दुबे ने बताया की हमे खुशी है कि ऐसी संस्था से जुड़ने का मौका मिला जो पिछले 12 वर्षो से क्षेत्र में फ्लैट खरीददारों की आवाज उठा रही है और हर सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है सोसाइटी और सोसाइटी के बाहर फैली अव्यवस्थाओ को सुधारने के लिए हम सभी काम करेगे ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की स्थिति से लोग बहुत परेशान हैं पहले भी अधिकारियों का सर्वे कर चुके हैं रजिस्ट्री एक बहुत बड़ा मुद्दा है जिसके लिए कई वर्षों से हम हर जगह धक्के खा रहे हैं प्रदूषण एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है इन सभी के समाधान के लिए नेफोमा प्रयासरत है और शहर के निवासियों के लिए हम बेहतर काम करेंगे इसके लिए आज नेफोमा कोर टीम की मीटिंग की गई थी ।
मीटिंग में अभय जैन, नितिन राणा, विपिन चाहर, अनीता बासु, अवनीश गुप्ता, संजीव चोपड़ा, अविनाश सिंह, दीपक दुबे, शिवेंद्र चौधरी, आशीष बंसल, अनूप कुमार, शिवेंद्र सिंह, विवेकानंद, अमित कुलश्रेष्ठ, एमके माथुर, रसिक चाहर, ओम उज्जवल, अमित झा, आशीष कुलकर्णी, आनंद सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, गौतम गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
![](https://scontent.fdel16-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/399366188_736351985177538_2523471006203013972_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=101&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=GcUx3446NY0AX_IuN3a&_nc_ht=scontent.fdel16-1.fna&oh=00_AfDcOQk0eJUogw0E5qiI6gFO72ZN223jxalGyAeDCj5m0Q&oe=654CCD81)
![](https://scontent.fdel16-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/399473805_736352038510866_1457731838950829638_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=108&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=BlWkTKjSDsMAX_dB1Ku&_nc_ht=scontent.fdel16-1.fna&oh=00_AfC80GJTJsac3okTCx0jXLuglSJBKqOKJWwkf17hO_C1uw&oe=654C9B6D)
![](https://scontent.fdel16-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/399222725_736352185177518_8507438134044478927_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=103&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=rbYTOdO37VkAX-U7GRP&_nc_ht=scontent.fdel16-1.fna&oh=00_AfAcWFB6MKg3L-YOPB_y6uqrv8nWFLjD2bbif6nCn7FcsQ&oe=654E702D)
![](https://scontent.fdel16-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/398709982_736352441844159_5998459445248794714_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=107&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=MSG_JNO6F5UAX91kaEZ&_nc_ht=scontent.fdel16-1.fna&oh=00_AfDBNddob2xGULHBxNseahic3-m0IutyXgTegIX21S7EUA&oe=654CEAF0)
![](https://scontent.fdel16-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/398653656_736352748510795_6720512904176387930_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=101&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=Se3FWenI4z8AX8QC_qv&_nc_ht=scontent.fdel16-1.fna&oh=00_AfD28jAf5Rck9y0L11rJXeehJUF8FHvR8NS4Zzp7bhftRQ&oe=654E715B)