नेफोमा के उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी की बेटी सेजल चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग नेशनल सब यूथ में बनाई अपनी जगह

नेफोमा के उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी की बेटी सेजल चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग नेशनल सब यूथ में बनाई अपनी जगह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी हिमायल प्राइड में रहने वाले नेफोमा परिवार के उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी की बेटी सेजल चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में प्री-नेशनल क्वालिफाइंग राउंड किया पार, नेशनल सब यूथ में बनाई अपनी जगह

दिनांक 09 जुलाई 2025 को देहरादून स्थित त्रिशूल अकादमी में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के प्री-नेशनल क्वालिफाइंग राउंड में नेफोमा परिवार के उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी की सुपुत्री सेजल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल सब यूथ लेवल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

उत्तर प्रदेश सब यूथ फीमेल कैटेगरी से खेलते हुए सेजल ने अपने अंतिम राउंड में लगातार तीन बुल्स आई लगाकर सबको चौंका दिया। शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाहट के बाद उन्होंने ज़बरदस्त वापसी की और अपने पहले ही टूर्नामेंट में राज्य से सीधे नेशनल स्तर तक छलांग लगाकर नया इतिहास रच दिया।

गौरतलब है कि सेजल ने मात्र एक महीने पहले ही यूपी प्री-स्टेट टूर्नामेंट में भाग लिया था और यूपी स्टेट टीम के लिए क्वालिफाई किया था। अब, केवल एक महीने के भीतर, उन्होंने प्री-नेशनल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी पार कर लिया — यह उनकी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक है।

सेजल चौधरी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, अपने कोच निखिल चौधरी, प्रांजल तोमर, नितिन चौधरी, और अर्जुन अवार्डी चौधरी सतेंद्र खुदलिया को दिया। उन्होंने साथ ही आदित्य का विशेष रूप से आभार जताया जिनके सहयोग और मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद की।

इस शानदार उपलब्धि पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने पूरी नेफोमा टीम को बधाई दी और साथ ही राज्य सरकार से यह मांग रखी कि क्षेत्र में अधिक से अधिक खेल-कूद प्रतिष्ठान खोले जाएं ताकि बच्चों और युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित किया जा सके।

उन्होंने अपनी टीम और उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी द्वारा विगत कई वर्षों से वॉलीबॉल, बैडमिंटन और अन्य खेलों के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने से क्षेत्र के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल बनेगा और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाएं उभरेंगी।

नेफोमा परिवार, खेल जगत और पूरे क्षेत्र को सेजल की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व है।

Sport