ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लाखों फ्लेट बॉयर्स की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही फ्लेट बॉयर्स के प्रतिनिधि के साथ मीटिंग कर पचास हजार फ्लेट दिलाने का भरोसा दिया था जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों, विधायक पंकज सिंह, धीरेन्द्र सिंह और उधोग मंत्री सतीश महाना ने भाग लिया था, उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री समिति बनाई गई वो बिल्डर बॉयर्स की समस्याओं में सुधार लाएगी और फ्लेट बॉयर्स को जल्द घर मिलने का रास्ता खुलेगा लेकिन आज डेढ़ साल में भी पांच हजार फ्लेट नही मिल पाए जिसके कारण लाखों फ्लेट बॉयर्स आज भी सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देखते है सरकार फ्लेट बॉयर्स की मदद करेगी
आज नेफोमा बेनर तले कई सोसाइटियों के प्रतिनिधियों ने गौरसिटी गोल चक्कर पर पहुँच कर मुख्यमंत्री फ्लेट दिलाओ, प्राधिकरण के भर्स्ट अधिकारियो पर जांच हो के नारे लागते हुए प्रदर्शन किया, जिसमे आम्रपाली, लोटस पनास, पंचशील, शिवालिक होम्स 2 के फ्लैट बॉयर्स ने हिस्सा लिया, और सरकार से मांग की कि जल्दी घर दिलाया जाए शिवालिक होम्स 2 के फ्लैट बॉयर्स दीपक सक्सेना ने बताया हमने (कॉसमॉस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि०) पांच एकड़ का प्रोजेक्ट है जिसमें लगभग 776 फ्लेट बनने है जिसमें 2014 में बिल्डर ने बुकिंग स्टार्ट कर 2015 में कुछ टॉवर पर काम स्टार्ट किया था जो कि दो मंजिल बनने के बाद दो साल से रुका हुआ, बॉयर्स डरे हुए है कि जब बिल्डर काम स्टार्ट ही नही करेगा तो फ्लेट कैसे टाइम से मिलेंगे, साइट पर जाते है बिल्डर भाजपा का विधायक है इसका सभी बॉयर्स पर रौब झाड़ा जाता है, चुनाव में सब पैसा खर्च हो गया ऐसी बेतुकी बातों का हवाला दिया जाता है और फ्लेट बॉयर्स से कभी मीटिंग करने के लिए टाईम नही देते
गौराव दीप फ्लेट बॉयर्स ने बताया सभी फ़्लेट बायर्स फ़्लेट का इन्तजार कर रहे है, कोई हमारी सुन नही रहा है जब कि सभी फ़्लेट बायर्स की बैन्क की किस्त जा रही है और ज्यादातर फ़्लेट बायर्स किराए पर रह रहे है, फ़्लेट बायर्स पर दोहरी मार पड रही है, सरकार को प्रोजेक्ट अपने अंतर्गत लेकर हम सभी जरूरतमंद फ्लेट बॉयर्स को घर दिलाने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा हमारा पैसा मय ब्याज के वापिस दिलाया जाए
फ्लेट बॉयर्स आजिम खान ने बताया 2010 में लोट्स पनास में फ्लैट बुक किया था, हम सभी बॉयर्स ने जिंदगी भर की पूंजी लगाकर फ्लेट खरीदा था कि घर का किराया बचेगा लेकिन अभी घर मिलने की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है बॉयर्स को घर कैसे मिलेंगे, बैंक की किश्त और घर के किराए में जिंदगी दबी जा रही है, साईट पर काम बिल्कुल बन्द है बिल्डर के अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर बॉयर्स को टहला देते है
नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा सरकार को बहुत संजीदा होकर समस्या का समाधान कराना होगा, मंत्री समिति भी मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई थी जिसका कोई भी फायदा फ्लेट बॉयर्स को नहीं मिला, मुख्यमंत्री स्वयं तीन बार फ्लेट दिलाने का वादा किया लेकिन वो हर बार फेल हो गया, इसका मतलब प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को गुमराह कर गलत आंकड़े पेश किए जाते जिसके कारण मुख्यमंत्री को हर बार झूठा बनना पड़ता है, रेरा से भी जितनी उम्मीद बॉयर्स ने लगाई थी वो उतनी कामयाब नही रही क्योकि बिल्डर रेरा के क़ानून को मानता ही नहीं, फिर रेरा का मतलब क्या रहा । प्रदर्शन में आम्रपाली से अमित गुप्ता, संजय नैलवाल, लोटस पनास से आजिम खान, दीपक अंगरिक्ष, शिवालिक होम्स 2 से गौरव दीप, दीपक सक्सेना, सुलभ महाजन, रितुल वर्मा, आशीष खण्डेलवाल, शैलेन्द्र, नेफोमा सचिव रवि शंकर त्रिवेदी आदि फ्लेट बॉयर्स उपस्थित रहे ।